बिंदी 5th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां बिनीता अब लाडली को लेकर उसके परवरिश पर उठाती है सवाल।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिनीता से होती है। जहां, बिनीता माही के साथ को पेनड्राइव देती है और कहती है वो ऐसे ही लाकर दे देती तो, माही नहीं देखता।
बिनीता ने की मदद
अगले दिन सभी लोग मीटिंग करते है। जहां मीटिंग में बिनीता पूनम का इंतजार कर रही होती है। लेकिन, पूनम ड्रेस लेकर वहां से निकलती है और तभी उसकी बहस रिक्शा वाले से हो जाती है पैसे को लेकर। वही पूनम अपना कपड़ा उसी बॉक्स में रखी होती है और सौरभ उस झगड़े को शांत करवाता है। लेकिन माही और उसकी पूरी टीम यहां वेट कर रही होती है कि, किस तरह से दिखाएंगे ? सारी चीजें ? पूनम वहां आती है अपने लहंगे को लेकर जहां वो गलत लहंगा लेकर आती है लेकिन ये लहंगा पूनम का नहीं होता है और उस लहंगे का डिजाइन कुछ खास नहीं होता है। जिसके बाद माही को मीटिंग में काफी बेइज्जती होती है लेकिन सही समय पर लतिका वहां आती है पूनम का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनकर।
माही की परेशानी
लतिका के डिजाइन को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है और माही को इन्वेस्टर्स की जमकर तारीफ सुने मिलती है। बिनीता माही से बात करने की कोशिश करती है और पूनम को भी समझ नहीं आता है। कि उसके पास कैसे ड्रेस चली गई ? बिनीता लतिका से बता करने की कोशिश करती है लेकिन माही लतिका दोनों की दोस्ती खास होती है। जिसके बाद माही को लतिका कहती है ये तो वो कर ही सकती थी ना माही के लिए ? बिनीता लतिका को जलील करती है लेकिन लतिका बताती है किस तरह से उसने रिक्शे में से कपड़े को चेंज कर दिया होता है। दोनों के बीच बहस हो जाती है। जिसके बाद लतिका का पता लगाने के लिए बिनीता सौरभ के घर जाती है और बिनीता को तभी पता चलता है कि, ये कोई और नहीं बल्कि, लाड़ली है। ऐसे में सौरभ को लाड़ली की हरकत के बारे में पता रहता है और वो लाडली की हरकत पर चिल्लाता है लेकिन सुधा इसमें भी अपनी बेटी का ही साथ देती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, दिल्ली प्लान को लेकर बिनीता को पता चलता है अब उसके पास सिर्फ 1 घंटा ही है और ऐसे में, बिनीता अंजना शख्स की परछाई को देखती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

