31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 5th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : क्या नवाब बचा पाएगा हीर को ? गुलाब जाएगी जेल

तू जूलिएट जट दी 5th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters. com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर अब गुलाब को लेकर चल रही है नई चाल ?

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत गुलाब से होती है। जहां गुलान अपनी कमिटी की मीटिंग में होती है। लेकिन, तब तक वहां हीर के पापा आते है और नवाब के लिए कहते है कि, नवाब ने उसकी बेइज्जती की है।

गुलाब की नई मुसीबत

गुलाब को ये सुनकर नवाब से मिलने का मन होता है और गुलाब अपनी मीटिंग को बीच में छोड़कर वहां से चली जाती है हीर के पापा के साथ। दूसरी तरफ, गुलाब हीर के पापा से पूछती है हीर के कॉलेज में देखा है उसने ? नवाब को पहचाने में गुलाब और हीर के पापा को गलती होती है लेकिन तब तक नवाब की नजर गुलाब पर चली जाती है। गुलाब हीर के पापा से सवाल करती है कहां है उसका नवाब तब तक हीर वहां आ जाती है और गुलाब थी सवाल हीर से करती है। हीर कहती है यहां नवाब को क्यों होगा ? कोई फिल्म वगैरा नहीं चल रही है यहां पर ? नवाब अपनी मां को फोन करता है और कहता है उसकी मां उसे ढूंढने की कोशिश क्यों कर रही है ? जब पता वो नहीं आएगा तो ? गुलाब कहती है अगर से वो ध्यान रखेंगी। हीर अपने घर आती है। जहां गुलान हीर से कहती है उसके ताया जी को उसने घर भेज दिया हुआ है। लेकिन इसमें उसकी जिद्द पूरी हो गई है ऐसा ना समझने को क्योंकि खेल अभी शुरू ही हो रहा है।

टीना का बदला

टीना हीर को फंसाने के लिए कंपटीशन के कुछ लोगों को नकली चेक देती है पैसे बनाने को ताकि हीर के पास नकली चेक जाए। ये सब नवाब देख लेता है और समझ जाता है ये सब हीर की चाल है। टीना से नवाब इस चीज को लेकर सवाल करता है और टीना अपना गुस्सा बताती है कि, किस तरह से हर वक्त नवाब हीर – हीर करता रहता है। हर बार टीना ने सुनकर लिया लेकिन, बार – बार अब वो नहीं करेगी ऐसा। हीर, के लिए टीना का ये प्लान बिल्कुल सही है और नवाब को भी टीना बीच में आने से मना करती है। देर रात में हीर को चिंता होती है कि, हीर का क्या होगा बहुत बड़ी मुसीबत में वो आ जाएगी। जिसके बाद हीर को नवाब फोन करता है लेकिन गुलाब तब तक आ जाती है और हीर उसका फोन कट कर देती है क्रेडिट कार्ड को लेकर क्योंकि हीर नहीं बताना चाहती है फोन ऐप नवाब है। अगली सुबह हीर अपने गुजर जाती है और नवाब प्रैक्टिस शुरू करता है। ताया जो घर पर आते है और सभी उनका स्वागत करते है। जिसके बाद हीर पर चाची जी का गुस्सा फूट जाता है क्योंकि, हीर ने ही ताया जी की नौकरी हटा दी है।

नवाब की जलन

हीर को बताने के लिए हीर को नवाब फोन करता है लेकिन लगता नहीं है। बार – बार प्रैक्टिस में नवाब का ध्यान नहीं लगता है और वो हीर से बात करने की सोचता है कोयल उसे बताती है कि, थोड़ी देर में वो मार्केट जाएगी। गुलाब अपने घर में फिर से मीटिंग बुलाती है और इस मीटिंग में गुलाब माफी मांगती है लेकिन तब तक दरवाजे पर पुलिस आ जाती है और गुलाब को गिरफ्तार करती है। जहां, उसे लगता है कि, हीर ने ही करवाया होगा ये सब। चाची जी हीर पर हाथ उठाती है लेकिन ताया जी रोक देते है क्योंकि, ताया जी और सबको हीर बताती है कि, चाची जी ने किया था। गुलाब के साथ मिलकर। हीर की मां उसे वहां से जाने के लिए कहती है और हीर मार्केट चली जाती है पम्मी के साथ। नवाब हीर से मिलने के लिए मार्केट में आता है और मार्केट में उसे पम्मी नजर आती है। जहां अब नवाब के लेटर लिख देता है और एक शख्स को कहता है हीर को दे देने के लिए। नवाब जैसे ही वहां से जाता है तब तक टीना वहां आ जाती है और नवाब की गलती को पकड़ लेती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर पाने डांस की तैयारी करती है। वही कुछ लोग अचानक से स्टेज पर आकर हीर के साथ डांस करते है। नवाब गुस्से में वहां से सभी को भगा देता है लेकिन हीर को लगता है नवाब ने ही ये सब किया हुआ है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें