27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

अनुपमा 5th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट: पाखी ने लाया दिवाकर को घर ? राही और प्रेम का टूटा रिश्ता ?

अनुपमा 5th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, जहां राही को चुकी है प्रेम लेकर परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा और बा, बाउजी से होती है। जहां बा और बाउजी अनुपमा को कहते है अब टाइम नहीं है उन्हें जाना होगा अहमदाबाद। जिसके बाद अब अनुपमा बा को शूटिंग के लिए कहती है।

प्रेम और राही का रोमांस

बा बहुत खुश हो जाती है और वो कहती है, उन्हें ये शूटिंग देखनी होगी। दूसरी तरफ, भारती का गृह प्रवेश हो रहा होता है। जहां रजनी की आरती वरुण उतारता है और कहता है असली धन वो लेकर आ रही है। भारती के जाने के बाद वरुण और रजनी दोनों ही भारती को लेकर बात करते है और कहते है किसी भी तरह इसे खुश रखना होगा नहीं तो, सब बर्बाद हो जाएगा। चॉल को लेकर रजनी बात करती है और कहती है, चॉल हाथ में आन एके बाद वो भारती को भी इस घर से निकाल देगी। इस बीच भारती वहां आ जाती है और कहती है उसे घर में डर लग रहा था इसलिए, वो यहां आ गई है। वरुण भारती के लिए रजनी कॉफी बनाती है और अनुपमा, जसप्रीत भारती को याद करते है तब तक भारती बात करते – करते साइन और फाइल देखती है और भारती अनुपमा की साइन को लेकर कहती है बड़े साहब वाली साइन है आपकी तो ? राजनी को डर लगता है कही सच ना सामने आ जाए इसलिए वो कॉफी मग भारती को देती है और वरुण को अंदर ले जाने की बात करती है।

वसुंधरा का गुस्सा

राही के लिए प्रेम इस दौरान गिफ्ट लेकर आता है और उसे गिफ्ट देता है। जहां उसका ये गिफ्ट उसे बहुत पसंद आता है और इस बीच ही दोनों का रोमांस भी हो जाता है शुरू। पाखी दिवाकर से मिलती है क्योंकि, दिवाकर उसके कॉलेज का स्टूडेंट हुआ करता था और अब वो पाखी को फंसाने की कोशिश करता है। जहां, पाखी उसकी बातों में कई हद तक आ भी जाती है। देर रात प्रेम को नींद नहीं आ रही होती है और प्रेरणा अनुपमा एक साथ बात करते है अपने किचन को लेकर जहां दोनों को प्लानिंग करता देख राही को अच्छा नहीं लगता है और दोनों बाहर आ जाते है। प्रेम को खराटे की वजह से नींद नहीं आती है। प्रेरणा को प्रेम राही समझकर पकड़ लेता है। जिसके बाद, राही ये देखती है और उसे कहती है कि, वो यहां है। प्रेरणा शुरुआत में राही और प्रेम दोनों के बीच गलतफहमी लेकर आ जाती है लेकिन बाद में कहती है वो मजाक कर रही थी। राही प्रेरणा से कहती है, मजाक की भी एक हद्द होती है। अनुपमा देर रात बाहर आती है क्योंकि उसे चिंता होती है कि प्रेरणा कहां चली गई है ? अनुपमा बाहर आती है तो देखती है कि, पाखी किसी अंजान शख्स से गले मिल रही होती है। हालांकि ये कौन है अनुपमा उसका चेहरा नहीं देख पाती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा अपने बा के घर आती है। जहां अंश उसे सरप्राइस देता है और दूसरी तरफ, पाखी घर में दिवाकर को लेकर आ जाती है। जहां, दिवाकर को अनुपमा घर से बाहर जाने की बात करती है लेकिन पाखी कहती है वो कही नहीं जाने वाला है। दिवाकर उसका होने वाला पति है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें