मन अतिसुंदर के शनिवार के एपिसोड में निहारिका प्रथम से कहती है कि यदि राध्या आयी नहीं होती उनके बीच तो आज हम न्यू ईयर साथ में मिलकर मनाते। वहीं, उसने कहा कि अब हमें ज़िंदगी में आगे बढ़ना चाहिए।
निहारिका ने कहा क्या तुम्हारे लिए आसान है क्या ऐसे हमारी पुरानी यादों को भुलाना? तुम समझ नहीं रहे कि हम आज उसकी वजह से साथ नहीं हैं। प्रथम ने कहा उसका ध्यान सिर्फ उसके काम में है और उसे कल की मीटिंग की तैयारी करनी है।
दादी आयी निहारिका के कमरे में और उससे कहा कि उसने यह यादआसत भूलने का नाटक इसीलिए किया ताकि वह प्रथम की पत्नी बन जाओ। निहारिका ने पूछा आपने राध्या को क्यों बचाया? दादी ने कहा अगर नहीं बचाते तो घरवालों को तुम्हारे ऊपर शक हो जाता क्योंकि उस दिन तुम और राध्या ही बाहर थे।
निहारिका ने कहा मुझपर शक नहीं आता दादी ने पुछा यदि तहकीकात में तुम्हारे ऊपर शक आ जाता तो क्या तुम्हारे पास प्लान बी था? उसने कहा हम जोश से नहीं होश से काम लेते हैं।
वहीं, राध्या आयी प्रथम के कमरे में और उसने नाटक शब्द सुन लिया और दादी ने खुद को बचाने के लिए उसके कान मरोड़ें। रजनी ने आकर उसको बचाया। राध्या गयी स्टडी में तो उसने देखा प्रथम सो रहे हैं और उसने उसे उठाकर सोफे पर सुला दिया। राध्या ने लैपटॉप पर देखा तो उसने याद करके प्रथम की मेहनत और उसकी फ़ाइल को सेव कर दिया।
अगले दिन राध्या किचन में थी और वह गैस जलाने में डर रही थी वहीं निहारिका वहां आयी और उसने कहा अगर दादी आयी और उन्होंने देखा कि उसे चाय बनाना नहीं आता नौकरानी होकर तो क्या होगा?
निहारिका दादी के कान भरकर लेकर आई तो देखा कि चाय बन गयी है। दादी के जाने के बाद निहारिका ने उससे पूछा चाय कैसे बनाई? नीचे से रजनी निकली औरवह समझ गयी।
बाहर दादी ने ओमकार से निहारिका और प्रथम की शादी का वीडियो लगाने को कहा और इसी बीच मामी अल्बम ले आई। वह देखकर निहारिका ने जान करके उसे जला दिया ताकि दादी वह न देखें क्योंकि उसमें राध्या है निहारिका नहीं।
इसके साथ ही राध्या अपने कमरे में गयी और उन जली हुई फोटोज को सँवारने लगी जिसे देखकर प्रथम ने सोचा जिस रिश्ते को मैंने कभी माना नहीं उसी रिश्ते की तस्वीर को राध्या संभाल रही है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

