तू जूलिएट जट दी 3rd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, टीना के सामने आ गया है नवाब का सच।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नवाब से होती है। जहां टीना के सामने नवाब का सच आ जाता है लेकिन, नवाब टीना को सच बताने के बजाय उसे हीर के पीछे पड़ने के लिए मना करता है।
गुलाब की नई मुसीबत
टीना कुछ बात करने जाती है लेकिन नवाब कॉफी लेने चले जाता है। जहां हीर भी आती है और नवाब को थैंक यूं कहती है। इस कारण से हीर और नवाब को देखकर टीना का गुस्सा फूट जाता है नवाब पर और वो कहती है कि, जब उसने कहां था हीर से दूर रहने के लिए तो वो बार – बार क्यों परेशान कर रहा है ? नवाब बात को काट देता है और वहां से चले जाता है। हीर से अब टीना लेना चाहती है बदला। हीर को हीर के पापा फोन करते है और उसे कहते है सभी लोगों ने उन्हें बंद कर दिया है यहां पर। हीर गुलाब की तारीफ करती है और कहती है अच्छा किया है जो भी किया हुआ है। अगर वो रहती तो, वो भी ऐसा ही करती।
नीलू हुई परेशान
नीलू भी गुलाब के घर आती है और हीर भी अपने घर आती है। जहां हीर से नीलू कहती है वो यहां कैसे ? नीलू बताती है कि, गुलाब ने उसे बुलाया हुआ है। हीर पापा ओ रोहित और घर के कुछ नौकर पकड़े हुए होते है और कहते है कि, उसे घर से निकलवा देने के लिए नहीं तो पुलिस के हवाले करने से। जहां, हीर कहती हां ऐसा ही होना चाहिए। क्योंकि, उसे भी पता करना है कि, पैसे बैंक में आए कैसे ? गुलाब कुछ कहती है नहीं है और हीर कहती है कि, इस बात का एक ही प्लान है कि, उसे ताया जी को यहां बुलाना है। गुलाब कुछ कहती नहीं है और रोहित को हीर के पापा को यही छोड़ देने के लिए कहती है। जिसकी वजह से रोहित और पम्मी में नजदीकियां देखने मिलती है। वही हीर के पापा की हालत को देखकर नीलू को बुरा लगता है और गुलाब इमोशनल ब्लैकमेल करने की कोशिश करती है। हीर अपनी मां से कहती है अगर उन्होंने कुछ भी ऐसा किया तो, वो भी यहां से चली जाएगी। गुलाब से नीलू माफी मांगती है और कहती है ये दोनों की बात है इसमें नीलू को नहीं आना चाहिए।
नवाब की जलन
हीर अपने पापा को लेकर कमरे में चली जाती है और अपनी मां से हीर कहती है उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है सब ठीक हो जाएगा। नीलू गलती से कह देती है अब प्रीति के कॉलेज की फीस भरनी है। हीर कॉलेज के कॉम्पटीशन की बात बताती है और गुलाब ये बात सुन लेती है। नीलू कहती है सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। अगले दिन कॉलेज में अर्जुन और नवाब का आमना – सामना होता है। जहां, नवाब अर्जुन से कहता है हीर उसे बहुत इनसिक्योर होता है और तभी वहां हीर आ जाती है अर्जुन से बात करने के लिए। हीर अर्जुन से उसकी तबियत के बारे में पूछती है और नवाब को अच्छा नहीं लगता है। जहां अर्जुन को हीर कंपटीशन के बारे में बताती है। दूसरी तरफ गुलाब अपना काम ठीक से कर सके इसलिए वो हीर के पापा को पैसे देकर हीर के कॉलेज टिफिन लेकर भेज देती है। जहां हीर के पापा चले भी जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर के कॉलेज में हीर के पापा आ जाते है। जहां वो नवाब और हीर को साथ में देखते है लेकिन, उसके तुरंत बाद ही वो नवाब को पकड़ लेते हैं। क्योंकि वो टीना से बात कर रहा होता है। नवाब और हीर के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है। जहां, नवाब हीर की तारीफ करता है। वही हीर के पापा आकर सब कुछ खराब कर देते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

