तू जूलिएट जट दी 2nd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, गुलाब अब हीर के पापा को लेकर हो जाती है परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर और अर्जुन से होती है। जहां अर्जुन की बहन आती है और अर्जुन को सबके सामने डांट लगाती है। अर्जुन अब हीर की सारी बातें ध्यान से सुनता है। जिसके बाद ये चीज अर्जुन की बहन देख लेती है।
गुलाब की नई मुसीबत
अर्जुन की बहन हीर और कोयल जाने के बाद अर्जुन से कहती है हीर को अर्जुन पसंद है। लेकिन अर्जुन इस सब चीजो से डरता है क्योंकि, उसका पहले भी दिल टूट चुका है। अर्जुन की बहन उसे समझाती है अब उसे मूव ऑन करना होगा। क्लास में हीर बैठती है और उसे प्रोजेक्ट के बारे में पूछा जाता है। हीर ने नवाब का भी प्रोजेक्ट पूरा किया होता है। लेकिन ये बात नवाब को पता नहीं होती है। हीर नवाब का भी असाइनमेंट लेकर जाती है लेकिन तब तक नवाब वहां आ जाता है और कहता है टीम वर्क उसे नहीं करनी थी। इसलिए वो फेल भी कर सकता है। हीर को इस बात का बुरा लगता है और प्रॉफेसर दोनों को ही फेल कर देते है। हीर बाहर जाकर अपने प्रोफेसर को समझाने की कोशिश करती है लेकिन, वो समझते नहीं है। नवाब को हीर कहता है अब उसे पता चला ना ? टीम वर्क क्या होता है ? हीर उसे कहती है नवाब की मदद उसे चाहिए ही नहीं थी उसने नवाब का भी काम कर दिया था बस उसे कहना था कि ये कर दिया है उसने। ये काम भी नहीं हुआ है उसे ? हीर नवाब को बुरा भला कहती है और कहती है किसी भी चीज की उसे कदर नहीं है और उसके लायक नवाब है भी नहीं।
हीर और अर्जुन की नजदीकियां
हीर को अर्जुन कहता है वो उसकी मदद के लिए स्टूडेंट्स काउंसिल से बात करेगा। जिसके बाद इस परेशानी का हल निकल सकें। नवाब हीर और हीर की मां की बात सुन लेता है। जहां हीर कहती है अब घर में सबको लगेगा वो टाइम पास कर रही है कोई उसकी बात पर विश्वास नहीं करेगा। नवाब ये बात समझ जाता है। नवाब हीर की मदद के लिए हीर का आर्टिकल पेपर में छपवाता है और ये बात से हीर अंजान रहती है। गुलाब हीर के पापा को सबक सिखाने के लिए उन्हें कमरे में बंद कर देती है और गुलाब अपने बेटों को बुलाती है। ये कहकर कि अब उसे ये इस घर में नहीं चाहिए बाहर फेंकना होगा इसे। नवाब का सिलेक्शन टीम में होता है और इस चीज के लिए टीना और नवाब दोनों एक – दूसरे से बहुत खुश होते है। क्योंकि ये सब टीना की वजह से हुआ होता है। अगले दिन क्लास के हीर के आर्टिकल को लेकर प्रिंसीपल उसकी तारीफ करते है और कहते है कि, बहुत अच्छा आर्टिकल लिखा है उसने पूरा क्लास हीर को शाबाशी देता है। हीर को लगता है अर्जुन ने किया है ये सब लेकिन अर्जुन कहता है उसने बात की थी हुआ नहीं लेकिन, कोयल कहती है ये सब नवाब ने किया है उसने पता किया हुआ है। टीना कहती है पता नहीं किसने ये काम किया हुआ है ? नवाब टीना को उसे दूर रहने को कहता है और हीर को लगने लगता है नवाब को अपनी गलती का अहसास हो गया है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर प्लेट में नवाब को थैंक यूं लिखती है और तभी हीर को पता चलता है गुलाब ने घर में पुलिस बुलाई हुई है। जहां, अब गुलाब को हीर कहती है घर से पापा को निकलवाने का एक ही तरीका है उन्हें, ताया जी को पिंड बुलाना होगा।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

