27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

अनुपमा 1st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट: अनुपमा और रजनी की बहस, राही का फूटा गुस्सा

अनुपमा 1st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, जहां अनुपमा और रजनी की बहस को देखकर प्रेम को बहुत ही ज़्यादा अजीब लगता है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत राही से होती है। जहां राही और प्रेम अपने इस साल को लेकर बातें करते है और कहते है, इस साल भी वो स्नोफॉल भी देखें।

इशानी की मुसीबत

राही और प्रेम दोनों ही इमैजिन करने लग जाते है कि, दोनों स्नोफॉल की दुनिया में जहां, दोनों ही जमकर डांस करते है। दूसरी तरफ, तभी राही को बुलाया जाता है और प्रेम को राही कहती है सपनों की दुनिया से बाहर आ जाओ। सरिता ताई राही को बुलाती है और राही वहां चली जाती है। जसप्रीत इशानी को ढूंढते हुए पुलिस स्टेशन आते हैं। जहां जसप्रीत इशानी को कहती है उसे पता है किसीने कुछ नहीं किया है। इशानी को बचाने के लिए जसप्रीत पुलिस स्टेशन आती है लेकिन उसकी भी वहां सुनी नहीं जाती है। चॉल में सभी लोग ढूंढ रहे होते है। सरिता कहती है, जसप्रीत को अर्जेंट फोन आया था वो आ जाएगी। अनुपमा शादी के कामों में बिजी होती है। जहां रजनी उसके पास आती है और कहती है, अब बहुत लेट हो गया है। अगर भी ये नहीं हुआ तो, सब खराब हो जाएगा।

रजनी की चाल

रजनी अनुपमा को अब ब्लैकमेल करने की कोशिश करती है। जहां वो कहती है चॉलवालों को लेकर उसकी जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी अनुपमा खराब कर देगी। अनुपमा रजनी से कहती है उसने पेपर पढ़ा नहीं है। रजनी कहती है पहले भी उसे पेपर समझ नहीं रहा था और अभी ये टाइम नहीं है कि, वो पेपर पढ़ सके। रजनी अनुपमा से साइन करने को कहती है और अनुपमा सारे पेपर पर साइन कर देती है सिर्फ एक पेपर बच जाता है। जहां राही और प्रेम आ जाते है। प्रेम राही पेपर पढ़ने की बात करते है। जहां, रजनी वहां से चली जाती है पेपर लेकर क्योंकि, अब अनुपमा राही की बात सुनेगी। रजनी जाते – जाते राही और प्रेम पर भी गुस्सा करती है लेकिन अनुपमा रजनी को रोकती है और पेपर पर साइन कर देती है। राही रजनी के जाते ही अनुपमा पर गुस्सा करती है और कहती है क्यों किया उसने ऐसा ? अनुपमा कहती है उसे बुरा लग जाता है और रिश्ते ऐसे नहीं निभाए जाते है। अनुपमा राही और प्रेम को पेपर पढ़ने की बात करती है लेकिन दोनों ने भी वो काम नहीं किया था। जिसके बाद कोई कुछ कहता नहीं है और वहां से चले जाते है। कन्यादान के विधि के वक्त अनुपमा और रजनी आते है। वही प्रेरणा राही से माफी मांगती है और कहती है, प्रेम बहुत लक्की है, राही जैसी वाइफ मिली है। इस बीच चॉल में पुलिस आती है और इशानी और जसप्रीत को लेकर कहती है कि, दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इशानी पर लगे इल्जाम को लेकर सभी हैरान हो जाते है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा इशानी और जसप्रीत के लिए स्टैंड लेती है। जहां दोनों पर चॉलवाले इल्जाम लगाते है लेकिन अनुपमा दोनों के लिए खड़ी होती है और कहती है अगर वो चॉलवालों के लिए लड़ सकती है तो उनसे भी लड़ सकती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें