31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन अति सुंदर ३० नवंबर २०२५ रिटन अपडेट: राध्या ने निहारिका की मांग में भरा सिंदूर

मन अति सुंदर के मंगलवार के एपिसोड में राध्या कपड़ों की गठरी लेकर आ रही थी कि उसके पीछे प्रथम आया और उसने उसे रोका और उसका धन्यवाद अदा किया कि उसने कैसे दादी का मान रखा और खुद को नौकरानी कहलवा लिया। राध्या आगे जा रही थी कि वह गिरने ही वाली थी और प्रथम ने उसे बचा लिया।

साथ ही राध्या कपड़े धोने को तैयार हो गयी और वह गयी और उसने अपने सब गहने उतार दिए और वहीं निहारिका दादी की दी गयी साड़ी और गहने पहने। दोनों उतरकर नीचे आये और निहारिका ने राध्या को नौकरानी के भेष में देखकर उसका मजाक उतारने लगी।

वहीं, नीहारिका ने राध्या के मंगलसूत्र का मजाक उड़ाया। वह नीचे उतरकर सीढ़ियों के जरिये जाने लगी कि उसका पैर फिसल गया और राध्या ने उसे पकड़ लिया। उसने कहा कि वह पहले ही कदम पर लड़खड़ा गयी। उसने कहा झूठ-झूठ होता है और सच-सच होता है निहारिका।

दादी आकर उसे सुन लेती है और रजनी और सभी को वहां बुलाती है। उसने कहा निहारिका से कि वह अब सभी को सर और मैडम कहकर पुकारेगी। वहीं, दादी ने देखा निहारिका का खाली गला और प्रथम से कहा कि वह उसे सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहनाए।

राध्या ने भोलेनाथ से प्रार्थना की कि उसका सिंदूर बचा ले। उसी समय पूरे घर में धुंआ हो जाता है और जब धुंआ चला जाता है निहारिका के गले में मंगलसूत्र और सिंदूर देखता है।

सभी को लगा कि प्रथम ने उसको सिंदूर लगाया है और निहारिका बहुत खुश हो गयी। तभी राध्या ने कहा कि उसने निहारिका की मांग भरी है और सिंदूर लगाया है। यह सुनकर निहारिका बहुत गुस्सा हो गयी।

रजनी उसके सपोर्ट में आई और उसने निहारिका और सभी लोगों से कहा कि माँ जी की तबियत की वजह से हम यह नाटक कर रहे हैं। उसने राध्या की तारीफ की कि उसने बहुत अच्छा किया यह कदम लेकर।

डाइनिंग टेबल पर दादी ने प्रथम के बारे में पूछा तब अहम ने कहा वह मीटिंग में गया है। साथ ही रजनी राध्या को बोल रही थी खाना खाने के लिए तो दादी ने कहा नौकरानी हमारे साथ थोड़ी खाएगी।

साथ ही दादी ने उर्मिला से नौकरों वाली थाली लाने को कहा और उसमें उसको परोसकर दिया। साथ ही निहारिका ने जानकर चीनी का बहाना करके राध्या को उठाया फिर वह बैठी खाने। फिर दादी ने उसे पानी देने को कहा राध्या वापस खाना छोड़कर गयी और वापस बैठी तब दादी ने उसे हाथ धुलाने को कहा।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें