बिंदी 30th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां बिनीता माही को ढूंढने की कोशिश करती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिनीता से होती है। जहां बिनीता होश में आते ही माही को देखती है और उस पर चिल्ला देती है कि वो उसके हॉस्टल में क्यों आया हुआ है ?
माही की जान पर आया खतरा
बिनीता से माही कहता है वो यहां सिर्फ बिनीता को देखने आया हुआ था कि वो ठीक है भी कि नहीं ? जहां, बिनीता सुबह उठती है और फिर से उसे माही की झलक नजर आती है। माही को किसी भी तरह बिनीता वहां से चले जाने को कहती है। वही बिनीता को माही के दोस्त का फोन आता है और वो कहता है क्या माही जहां कही भी है उसे पता है ? बिनीता को माही के साथ बिताए सुबह के पल याद आते है लेकिन वो कहती है इस बारे में उसे कुछ नहीं पता है। जिसके तुंरत बाद अब माही के लिए बिनीता दामिनी को फोन करती है और माही के बारे में पूछती है। दामिनी कहती है माही किधर है उसे कुछ नहीं पता है।
देविका हुई परेशान
बिनीता ध्रुव के साथ माही को ढूंढ रही होती है। वही देविका अपने बेटे को पेपर देखने को कहती है। जहां काजल चतुर्वेदी के पेपर उसे मिल नहीं रहे होते है। देविका को समझ नहीं आता है कि, रातों – रातों कहां चले गए है पेपर ? माही सौरभ के दुकान पर जाता है। जहां सौरभ की तबियत खांसी की वजह से बहुत खराब होती है। लेकिन सुधा उसका ख्याल रखने की बजाय पार्टी में चली जाती है। माही सौरभ को हॉस्पिटल में जाने की बात करता है। लेकिन, सौरभ उसे वहां से चले जाने के लिए कहता है। सौरभ को माही कहता है वो बिंदी का दोस्त है इस नाते वो चल सकता है लेकिन सौरभ सीधी धमकी देता है और उसे वहां से चले जाने को कहता है। माही के ड्राइवर से बिनीता और माही के दोस्त की बात होती है। जहां वो कहता है, चतुर्वेदी हाउस वो गए हुए थे। बिनीता रात में माही से मिलने जाती है। जहां, बिनीता माही को शराब पीते हुए देखती है। बिनीता उसे घर चलने के लिए कहती हैं लेकिन माही को बार – बार सौरभ की बातें याद आ रही होती है। जिसके बाद माही बिनीता को वहां से चले जाने को कहता है और कहता है बिंदी उसकी दोस्त थी आज वो उसे दूर चली गई है। माही और बिंदी के कुछ पल बिंदी को भी याद आते है। जहां बिनीता इमोशनल हो जाती है। बिनीता माही को चलने के लिए कहती है लेकिन माही शराब की बॉटल वहां तोड़ देता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बिनीता से माही कल के लिए माफी मांगता है और बिनीता को माही के दिल्ली का प्लान पता चलता है। जहां कुछ लड़कियों के साथ माही दिल्ली जाने वाला होता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

