अनुपमा 30th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब करवा रही है भारती और वरुण की शादी।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां, अनुपमा शादी की तैयारियां देखकर वहां से चली जाती है। दूसरी तरफ, दिवाकर की हरकत पर प्रेम को गुस्सा आ जाता है और वो जमकर दिवाकर को पीट देता है।
भारती और वरुण की शादी
राही प्रेम को जाने देने के लिए कहती है और कहती है अगर उसे कुछ हो जाएगा तो, सही नहीं होगा इसलिए उसे जाने दो। दिवाकर भी उसे माफी मांगता है। अगली सुबह अनुपमा भारती की नजर उतारती है और भारती के लिए प्रार्थना करती है। जसप्रीत और अनुपमा दोनों ही जमकर तारीफ करते है और इस बीच ही अनुपमा का मन फिर से घबराने लग जाता है। अनुपमा अपने मन को शांति करवाती है। वही दूसरी तरफ भारती की शादी के रिचुअल शुरू हो जाती है। जहां सरिता की शादी के। रिचुअल के लिए सरिता उसे पूजा के लिए बैठा देती है और सरिता कहती है आज उसका पति ही भारती का मामा बनने वाला है।
राही और प्रेम का रोमांस
राही और प्रेम इस दौरान भी रोमांस करते नजर आते है। जहां राही कहती है दोनों के बीच कोई भी आ जाए। दोनों कभी अलग नहीं हो सकते है। बारात की द्वारे पर आ जाती है। जिसके बाद, रजनी और भारती दोनों ही जमकर डांस करते है और फिर अनुपमा लड़के वालो के लिए सभी लोग डांस करते है। भारती को बुलाया जाता है और शादी की तैयारियां शुरू हो जाती है। ईशानी और पाखी इस दौरान अपने काम को लेकर बात करते है और अनुपमा दोनों को देख लेती है। अनुपमा पूछती है क्या हुआ है ? पाखी बताती है कि, इशानी के पास काम आया है दो घंटे का है। अनुपमा इशानी से पूछती है उसने सब देखा है ? इशानी हां कह देती है जिसके बाद वो वहां से चली जाती है लेकिन जाते – जाते इशानी से थाल गिर जाती है और अनुपमा का मन घबराने लग जाता है। वरुण रजनी से साइन करवाने के लिए कहता है के ये चीज राही देख लेती है। दूसरी तरफ, लड़के की बहन को बुलाया जाता है और राही इस रिचुअल के लिए आगे आती है लेकिन, तब तक वहां प्रेरणा आ जाती है और उसे देखकर राही को डर लगने लग जाता है। प्रेरणा सबसे मिलती है लेकिन रजनी से नहीं है। जहां अब राही को डर लगने लग जाता है और वो सोचने लग जाती है कि, ये अब प्रेम को उसे छीन लेगी। अनुपमा रजनी को कहती है ये तेरी बेटी है और तू ही इसे मना सकती है। प्रेम पर ज्यूस गिर जाता है गलती से जिसके बाद राही उसके पास आती है और तब तक प्रेरणा की नजर राही पर चली जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

