तू जूलिएट जट दी 29th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर अब नई परेशानी में नवाब की वजह से फंस जाती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां हीर और नवाब के दोस्त उसे अपने हॉस्टल में लेकर जाते है। जहां नवाब हीर को लड़के वाले कपड़े पहने को कहता है। साथ ही नवाब हीर को पैरो में जूते पहनाता है। जिसे देखकर हीर काफी ज्यादा हैरान हो जाती है।
हीर की नई मुसीबत
हीर को इस पल में नवाब को लेकर कन्फ्यूजन होता है और वो सोचती है क्या ? नवाब वैसा ही है जैसा उसने अभी देखा है ? बॉयज हॉस्टल में नवाब हीर को लड़का बनाकर लेकर जाता है। जहां वॉचमैन हीर के कपड़े को देखकर पूछता है लड़की वाले कपड़े क्यों पहने हुए ऐसे ? हीर लड़कों की आवाज में बात को संभाल लेती है और कहती है आजकल का ये फैशन है। नवाब हीर के किसी भी तरह हॉस्टल के अंदर लेकर जाता है और अपनी स्टडी को लेकर हीर नवाब को फोकस करने को कहती है। हीर को प्रोफेसर ने डफर कहा था। जिसकी वजह से वो प्रोजेक्ट पूरा करना चाहती है। नवाब को ये बात सुनकर हैरानी होती है। जिसके बाद हीर से नवाब उसके ब्वॉयफ्रेंड के बारे में पूछता है। लेकिन हीर कोई जवाब नहीं देती है। हीर को नवाब उसे और उसके पापा के रिलेशन के बारे में बताता है। जहां वो कहता है हमेशा से ही उसे टैग यही सबका मिला हुआ है।
टीना का फूटा गुस्सा
हीर टीना को लेकर सवाल करती है और कहती है वो टीना के बारे में क्या सोचता है ? नवाब कहता है, उसे खुद को पता नहीं है बस उसे क्रिकेट से मतलब है। क्योंकि कोई उसकी फीलिंग नहीं समझता है। हीर कहती है क्या नवाब ने कभी समझने की कोशिश की है ? हीर नवाब से पानी पीने के बहाने दूर जाती है और बार – बार नवाब के करीब जाने से मना करती है। हॉस्टल के मैनेजर हॉस्टल चेक करने आते है। जहां अब हीर और नवाब दोनों ही कमरे में छिप जाते है। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है। हीर बाहर आती है और देखती हैं मैनेजर ने दरवाजा बंद कर देता है। अनमोल घर में हीर का इंतजार करती है और हर उसे बताती है कि आज लेट होगा संभाल लेने के लिए। घर में दलीप हीर के बारे में पूछता है और अनमोल कहती है, हीर की तबियत ठीक नहीं है। नवाब कमरे से बाहर जाने का नया रास्ता ढूंढ लेता है कर खिड़की से कूदने को कहता है लेकिन हीर का मन ना रहने के बाद भी वो चली जाती है। क्योंकि इस बार उसे अपने पापा को नाराज नहीं करना है। हीर और नवाब दोनों ही कूद जाते है। इस दौरान ही नवाब को टीना का वीडियो कॉल आता है और टीना कहती है उसे डेट पर जाना था। नवाब कहता है हॉस्टल पहुंचकर वो फोन करेगा। दूसरी तरफ हीर को टीना देख लेती है और नवाब को लेने हॉस्टल पहुंच जाती है। हीर को देखकर टीना उस पर हटा उठाने वाली होती है। लेकिन तब तक नवाब उसे रोक देता है। दलीप कहता है अगर हीर की तबियत ज्यादा खराब है तो वो डॉक्टर को बुला सकता है। अनमोल मना करती है और कहती है, उसने पैरासिटामोल दे दिया है। गुलाब को ये बात बहुत अजीब लगती है और वो उसे देखने के लिए कमरे में जाती है। वही घर जाने के लिए हीर भी निकल गई होती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, प्रीती हीर को बताती है कि, उसके पापा उसकी मां को बुरी तरह मार रहे है। वही दूसरी तरफ, नवाब हीर से पूछता है कि क्या उसने टीना को ऐसा कहा था कि नवाब इंट्रेस्टेड है ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

