अनुपमा 29th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, राही हो चुकी है प्रेरणा से परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा और राही से होती है। जहां, अनुपमा को राही डांट लगाती है और कहती है, प्रेरणा को उसके ही नाम से बुलाने के लिए ये P क्या होता है ?
पराग ने छिपाई वसुंधरा से बात
पराग पेपर्स को लेकर परेशान रहता है और पेपर को लेकर कहता है ये बात बा को ना ही पता चले वही सही होगा। ख्याति जी ने तो कह दिया है दिखाने को। पराग पेपर नीचे रखता है तब वो नीचे गिर जाता है। वसुंधरा उठाने आती है लेकिन, पराग उसे लेकर वहां से चले जाता है। अनुपमा राही को मनाने के लिए उसके पीछे जाती है। जहां दिवाकर भी उसका पीछा करता है। राही अनुपमा से नाराज हो कर वहां से चली जाती है। वही भारती की हल्दी – कुमकुम की रस्म शुरू होती है। अनुपमा भारती इमोशनल हो जाते है कि शादी के बाद वो अब पराई हो जाएगी। लेकिन अब उसे अपनी जिदंगी की चिंता नहीं करनी है। गाना गा कर सभी लोग भारती को चूड़ी पहनाते है और नाच गाना करते है। रजनी और वरुण की चिंता बढ़ती जा रही है।
राही और प्रेम का रोमांस
वरुण कहता है भारती की शादी हो जाएगी लेकिन साइन नहीं होगा। इसके लिए उसकी चिंता बढ़ती है लेकिन रजनी वरुण को शांत रहने के लिए कहती है क्योंकि, जल्दबाजी में उनका काम खराब हो जाएगा। रजनी मनाती है कि, अच्छा है उसकी बेटी यहां नहीं है और जो होता है अच्छा होता है। काम में देर होगी लेकिन सब सही होने वाला है। अंश अपने बच्चे की सोनोग्राफी देखकर बहुत खुश होता है और प्रार्थना संग एक सपना देखता है। जहां कोई चिंता इसे नहीं होती है। राही के लिए प्रेम आइस्क्रीम लेकर आता है लेकिन चॉकलेट वाली नहीं होती है। जहां, अनुपमा से राही नाराज हो जाती ह क्योंकि उसने राही की आइस्क्रीम किसी और को दे दी। प्रेम राही का मूड ठीक करने के लिए राही के साथ डांस करता है और इस चीज के बाद उसका मूड ठीक हो जाता है। अनुपमा और अंश बच्चे को लेकर बात करते है और कहता है किस तरह से अब तीनों एक सुखी परिवार की तरह रहेगें। अनुपमा अंश की नजर उतारती है और कहती है अपना ध्यान रखने को। राही के लिए प्रेम आइस्क्रीम लेकर आता है। वही अनुपमा बाहर अरेंजमेंट देखने आती है। राही को तब तक दिवाकर पीछे से पकड़ लेता है जिसे देखकर वो हो जाती है परेशान।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

