अनुपमा 27th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा प्रेरणा की जान बचाती है। वही दूसरी तरफ, ईशानी हो चुकी है परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा सोई होती है। तभी रजनी उसके सिग्नेचर लेने की कोशिश करती है लेकिन ऐसा नहीं होता है।
अनुपमा और प्रेरणा की मुलाकात
अनुपमा के लिए ना नाश्ता लेकर आती है और बा को अनुपमा खिलाने के लिए कहती है। जिसके बाद अनुपमा को ख्याति का फोन आता है और दोनों की बातचीत का दौरान ही प्रार्थना की गोदभारीई की बात निकलती है और ख्याति उन्हें आने को कहती है, जिसके बाद ख्याति आर्यन को लेकर कहती है वो किसी को भी नहीं ले जाने देगी। ऐसे में, अनुपमा और बा को ये बात बहुत अजीब लगती है। दूसरी तरफ वसुंधरा भी बात करती है और वसुंधरा अनुपमा की बेइज्जती करती है और कहता है, कि हर बार वो बिन बुलाए आ जाते है लेकिन इस बार इज्जत दी जा रही है तो उसे आना होगा। वो कोठारी का बच्चा है। हर चीज उसकी यही होगी। ये बात बा और अनुपमा दोनों को पसंद नहीं आती है। शाम के समय अनुपमा तैयारियों में जुट जाती है और बा के साथ सारे काम करती है। ईशानी को पाखी समझाती है कि, उसे जाना चाहिए बाहर अपने कॉन्टेक्ट बनाने के लिए ईशानी को पाखी समझाती है कि, अनुपमा जब तक यहां उसके साथ उसे रहना होगा। पाखी की इस बात को ईशानी समझ जाती है।
राही को हुआ रजनी पर शक
राही और प्रेम का मन नहीं होता है रजनी के यहां जाने का लेकिन उन्हें आना होता है क्योंकि रजनी ने बुलाया होता है। राही की नजर पेपर पर जाती है और वो देखती है कि, हवा से वो उड़ जाएंगे लेकिन तब तक रजनी उसे संभाल लेती है। दूसरी तरफ, अनुपमा सैंटा बनने के लिए तैयार होती है। प्रेम को वरुण अपने साथ लेकर चले जाता है और रजनी राही के साथ बैठकर बातें करती रहती है। अनुपमा और सभी फेस्टिवल के लिए बहुत खुश होते है और सैंटा बनकर अनुपमा सभी बच्चों को गिफ्ट देती है। तभी उसकी नजर प्रेरणा पर जाती है जिसे ट्रक टक्कर मारने वाली होती है। सब छोड़ कर अनुपमा उसे बचाती है और अनुपमा को पता चलता है वो उसकी कोई और नहीं बल्कि फैन है। जो हर जगह उसे फॉलो करती है और उसके खानें की तारीफ करती है।
अनुपमा का डांस
अनुपमा उसे डांट लगाती है और थोड़ी देर यही रह जाने के लिए कहती है क्योंकि पार्टी में और भी ज्यादा मजा आएगा। रजनी राही को ब्रेसलेट गिफ्ट करती है और गिफ्ट लेने से राही इंकार कर देती है लेकिन, रजनी उसे देती है और कहती है, उसकी बेटी रहती तो उसे भी देती। पॉलिटिक्स को लेकर राही रजनी को कहती है आप मजाक अच्छा करती है। वही अनुपमा बच्चों के साथ जमकर डांस करती है और भारती और जसप्रीत भी इस बीच बहुत खुश होते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, किस्मस पार्टी के लिए ईशानी अपने दोस्त के साथ जाती है लेकिन, वहां पुलिस आ जाती है और ईशानी मुश्किल में फंस जाती है। ईशानी को पुलिस गिरफ्तार कर लेती हम जिसके बाद पाखी उसे लगातार फोन करती है और अनुपमा को भी ईशानी की चिंता होती है। भारती अपनी शादी के लिए तैयार हो जाती है। वही दूसरी तरफ प्रेम और प्रेरणा दोनों मस्ती करते है। बा राही को प्रेम के लिए कहती है क्योंकि वनराज और काव्या भी दोस्त थे।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

