31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 26th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : टूट गया हीर का दिल, हीर हुई गुलाब से नाराज

तू जूलिएट जट दी 26th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर अब अपनी मां को बात समझाने की कोशिश करती है लेकिन इस बात का कोई असर नहीं होता है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां हीर अपनी मां को कहती है जबदस्ती उसे पीला दी गई थी। हीर को मां उसे कहती है उस जगह उसे जाना ही क्यों था?

नवाब का गुस्सा

नवाब अब हीर के चैप्टर से छुटकारा पाना चाहता है। जहां वो अपने दोस्त बोजू से कहता है कि, उसे अब हीर से नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ टीना से मतलब है। क्योंकि उसका सपना टीना पूरा कर सकती है। हीर अपनी मां को छोड़कर कमरे में चली जाती है। जहां वो नवाब की हरकतों को याद करती है। इस बीच ही टीना अपने पापा को कहती है नवाब का नाम क्रिकेट में डालने के लिए लेकिन टीना के पापा इस बात के लिए तैयार नहीं होते है और कहते है कॉलेज में ऐसे लड़के कितने रहेंगे। जो उसे प्यार का वादा करेंगे। टीना अपने पापा को समझाने की कोशिश करती है और कहती है नवाब के लिए ना सही लेकिन उसे अपनी बेटी के लिए ये करना होगा। बोजू अब नवाब को अपने क्रिकेट पर ध्यान देने को कहता है क्योंकि, क्रिकेट में जो होना अब टीना उसे संभाल लेगी। दूसरी तरफ देर रात तक हीर को कुछ खाई नहीं होती है और अनमोल उसके लिए खाना लेकर आती है।

हीर के सामने आया सच

हीर अपनी मां से बात करने की कोशिश करती है लेकिन कोई उसका असर नहीं होता है। अनमोल हीर और नवाब को लेकर रिश्ते की गहराईयों को समझाने की कोशिश करती है और हीर को खाना खाने के लिए कहती है। हीर को पता होता है कि, अनमोल ने भी नहीं खाया है। उसे डाइट करने के लिए हीर मना करती है और कहती है उसे अपना ध्यान रखना होगा क्योंकि जिंदगी एक ही है। ऐसे में अनमोल को नवाब की याद आ जाती है और नवाब से जुड़ी एक और बात अनमोल बताती है कि, अंधेरी रात में गुंडों से एक लड़की को बचाया था। हीर को समझ आ जाता है वो कोई और नहीं बल्कि नवाब ही रहता है। गुलाब अपने बेटे को फोन करती है और नवाब को हीर के बारे में कहती है कि वो कुछ दिनों के लिए ही है। नवाब को घर आ जाना चाहिए। नवाब अपने टेंशन की बात करता है और अपने गोल्स की। जहां वो कहता है अपने पापा के दम पर वो कुछ नहीं करना चाहता है।

नवाब के लिया टीना को प्रपोज

नवाब कहता है, हीर और उसका चैप्टर क्लोज हो चुका है। हीर अनमोल को भी खाना खिला देती है। जिसके बाद अब अगली सुबह हीर नवाब को सच बताना चाहती है कि हीर उसकी है कौन ? इस चीज के लिए वो आशीर्वाद भी मांगती है और भगवान का आशीर्वाद उसे मिलता है फूलों के रूप में। कॉलेज आते ही देखती है कि, नवाब ने कॉलेज को बहुत अच्छी तरहसे डेकोरेट किया हुआ है। हीर के मन में नवाब को लेकर बातें कहने की इच्छा होती है। लेकिन तब तक नवाब हीर के सामने टीना को प्रपोज कर देता है और ये देखकर हीर का दिल टूट जाता है। हीर कहती है अब जब उसका कोई रिश्ता नहीं है नवाब के साथ तो ये बताने की जरूरत नहीं है उसे।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर और नवाब को कॉलेज के प्रोफेसर साथ में प्रोजेक्ट करने के लिए कहते है। जहां दोनों को डेडलाइन्स भी दी जाती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें