मन अतिसुन्दर के गुरुवार के एपिसोड में राध्या जबरदस्ती निहारिका के चेहरे पर लेप लगाने को कहती है। वह एकता, मामी और उर्मिला से निहारिका का हाथ पकड़ने को कहती है और खुद उसके नकली दानों पर लेप लगाती है। लेप लगाने के बाद निहारिका तुरन्त उन्हें पानी से साफ करती है और उसके दाने धूल जाते हैं।
जब वह नहाने जाती है तो दादी उसके कमरे में आकर गुस्से में उसकर चहरे पर पानी फेक देती है और कहती है उसे खदु फंसने की क्या ज़रूरत थी? निहारिका कहती है कि उसे चहरे पर जलन और खुजली हो रही थी।
दूसरी ओर प्रथम अपनी पुरानी टीशर्ट पहन रहा था कि वह छोटी होने के कारण उसके गले में अटक गई। उसी समय राध्या वहां आकर उसपर हंसने लगी औऱ फिर उसको निकलने में उसकी मदद कर रही थी कि प्रथम राध्या पर बेड के ऊपर गिर गया।
उसी समय निहारिका वहां आयी और जलन के कारण उसने वहां रखा गुलदस्ता गिरा दिया औऱ छुप गयी। आवाज़ के कारण दोनों अलग हो गए औऱ निहारिका वहां आकर प्रथम को अपने साथ ले गयी।
वहीं, मित्तल परिवार के नए क्लाइंट्स ने उन्हें उनके बिज़नेस का नाम औऱ पैकेजिंग बदलने पर दबाव डाला। प्रथम उसके खिलाफ था तो निहारिका ने उसे समझाया कि इंटरनेशनल मार्केट्स में हम मित्तल & मिष्ठान के नाम से ग्रो नहीं कर पाएंगे।
अहम को निहारिका की बात सही लगी और सभी ने मिलकर नाम और पैकेजिंग बदलने पर हामी भरी। निहारिका ने कहा एक और समस्या है कि क्लाइंट्स को कल सुबह ५ बजे सारे ऑर्डर्स चाहिए और हमें शिपिंग करनी होगी कल ही।
राध्या ने कहा कि वह गौरी दीदी के वर्कर्स को बुलाकर सब बॉक्सेस तैयार कर लेगी सुबह ५ बजे से पहले। निहारिका ने राध्या को जिम्मेदारी देने को कहा।
राध्या वर्कर्स के साथ रातभर बॉक्सेज तैयार करती रही वहीं प्रथम उसके बगल में बैठा रहा। प्रथम ने उसकी तारीफ की कि उसने यह जिम्मेदारी उठायी। राध्या ने उसे सोने जाने को कहा और वह चला गया। राध्या ने सुबह समय से पैकेजिंग तैयार करके टेम्पो में रखवा दिए।
वहीं, सुबह प्रथम को क्लाइंट्स का कॉल आया और वह नीचे आकर राध्या को चिल्लाने लगा। उसने सभी को बताया कि क्लाइंट्स के पास पुराने डब्बे गए। राध्या ने कहा उसने खुद नए पैकेजिंग वाले डब्बे भेजे। प्रथम ने दादी से कहा कि आप सही थीं कि राध्या भरोसे के लायक नहीं है।
दूसरी ओर राध्या ने सोचा कहि इसमें निहारिका का हाथ तो नहीं है। वहीं, अंत में दिखाया जाता है कि निहारिका ने डिलीवरी वालों को पैसे दिए थे कि वह पुकारने बॉक्सेज एक्सचेंज करदे नए वालों से। राध्या ने सोचा कि निहारिका बिज़नेस को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

