31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 25th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : दिलीप को हीर ने बताया सच ? टूट गया नवाब और टीना का रिश्ता

तू जूलिएट जट दी 25th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, नवाब अब हीर से माफी मांगता है। वही दूसरी तरफ टीना को होती है गलतफहमी।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। हीर दिलीप को मनाने के लिए उसके गाड़ी के सामने आ जाती है और उसे माफी मांगती है। हीर कहती है दिलीप को हर्ट करने का उसका कोई इरादा नहीं था।

हीर का गुस्सा

दिलीप कहता है क्या वो सच में विश्वास कर सकता है ? हीर से दिलीप पूछता है क्या वो कल रात नवाब से मिली थी ? क्या नवाब घर आया था ? हीर को पार्टी की बात याद आ जाती है और दिलीप को घर की उसने घर में परछाई देखी थी। हीर कहती है, नवाब का समान है था शायद इसलिए वही ये लॉकेट देखा होगा। दिलीप कुछ कहता नहीं है और हीर कॉलेज आ जाती है। हीर और नवाब को लेकर कॉलेज में अफवाह रहती है कि, कल रात जो हुआ है हीर उसके लिए कंप्लेन करेगी। नवाब को चिंता होती है कि, हीर ने ऐसा किया तो उसका क्रिकेट खतरे में आ जाएगा। हीर को अर्जुन और कोमल दोनों ही समझाते है कि उसका फैसला सही है लेकिन, हीर ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहती है। हीर गर्ल्स वॉशरूम में जाती है और नवाब उसे बात करने के लिए वही आ जाता है। अर्जुन को ये बात पसंद नहीं आती है और नवाब हीर को कहता है उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। हीर को लगता है शायद नवाब को पता चल गया है कि, उसकी पत्नी बनकर वो इस घर में रहती है। नवाब कंप्लेन की बात करता है और हीर उसकी बात भी सुन रही होती है। वही दूसरी तरफ नवाब से बदला लेने के लिए अर्जुन टीना से कहता है नवाब हीर के साथ गर्ल्स वॉशरूम में है। तुम्हे उसने धोखा दिया है। टीना वहां आती है। जहां नवाब और हीर की नजदीकियां वो देखती है। नवाब हीर से दूर जाने की कोशिश करता है लेकिन, दोनों का लॉकेट फंस जाता है।

नवाब का प्लान

हीर उस लॉकेट को हटा देती है और नवाब टीना को समझाता है कि ऐस कुछ नहीं है। बात करते – करते तीनों बाहर आते है। जहां हीर के कैरेक्टर पर टीना सवाल उठाती है उसे कहती है दोनों मिलते कहां हो ? क्या रिश्ता है नवाब से उसका ? हीर सोच लेती है वो सच बता देगी लेकिन नवाब बात को काट देता है और कहता है कुछ नहीं है। अर्जुन को ये सब बात पसंद नहीं आता है और नवाब पर हाथ वो उठा देता है। दोनों के बीच जबदस्त मारपीट होती है। जिसे हीर ही शांत करवाती है। हीर कहती है अर्जुन से की उसे क्या जरूरत थी नवाब से उलझने की ? अर्जुन उसे गलत समझ लेता है और कहता है कि, शायद से उसका पैसे वालों पर दिल आ गया है ? अर्जुन हीर और नवाब को प्रिंसिपल अपने केबिन में बुलाते है और घर फोन करने की बात करते है। हीर एक मौका मांगती है और तीनों को वो मौका मिलता है। अर्जुन को प्रिंसिपल कहते है क्या जरूरत है उसे ये सब में पड़ने की ? वो बहुत अच्छा कोच है और उसे उस पर ध्यान दें होगा। गुलाब हीर के ताया जी को फोन करती है और घर आने को कहती है। हीर की मां को हीर के लिए चिंता होती है। बाहर केबिन के आते ही हीर नवाब से माफी मांगती है और कहती है दोनों के बीच जो भी है उसे खत्म करते है और अच्छे से अब रहते है। तभी हीर को अनमोल का मैसेज आता है और उसे घर बुलाया जाता है। नवाब को लगता है हीर नई मुसीबत है। हीर घर आती है। टीना अपनी और नवाब की यादों को जला देती है और नवाब उसे ऐसा करने से मना करता है। टीना कहती है उसे ये सब करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हीर और उसके बीच कुछ नहीं है। हीर के घर आते ही हीर की मां उसे थप्पड़ मार देती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर कॉलेज आती है और वहां फेस्टिवल की तैयारियां चल रही होती है। जिसके बाद, हीर ठान लेती है कि, वो नवाब को सच बताएगी कि वही उसकी पत्नी है। नवाब इस बीच ही हीर को गुलाब देता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें