बिंदी 25th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां माही के खिलाफ बिनीता अब चल रही है अपनी चाल।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिनीता से होती है। जहां बिनीता की मासी और दामिनी दोनों ही अपना प्लान माही को लेकर बताते है और कहते है एयरपोर्ट पर उन्होंने बिनीता का टेस्ट लिया था क्योंकि उन्हें देखना था जिस तरह से उन्हें तैयार किया गया है वो सही है भी या नहीं ?
बिनीता का प्लान
बिनीता को दामिनी अब कुछ बताती है किस तरह से सब कुछ प्लान किया गया। वही दूसरी तरफ बिनीता अपने बचपन की यादों को याद करती है कि, भैया जी की वजह से उसका पूरा परिवार टूट गया। अपना बचपन उसने खराब कर दिया। बिनीता को हर चीज की खबर होती है कि, किस तरह से भैया जी USA में बैठा कर अपने बिजनेस चला रहा है। दामिनी बिनीता कहती है माही वही कड़ी है जिसे वो उसके पापा तक पहुंच सकती है। बिनीता माही के घर आती है और ध्रुव पाठक उस पर चिल्लाता है क्योंकि उसकी वजह से कल माही की जान जाने वाली थी। माही अपने कमरे में बिनीता के सपने देखता है लेकिन, तभी उसका दोस्त आता है और उसके पूरे दिन का शड्यूल बताता है। जहां बिनीता के पल को वो याद करता है। लेकिन वो सिर्फ कहता है 2 मिनट में उसे बहुत सकून मिला था। बिनीता के बारे में माही अपने दोस्त को बताता है लेकिन माही कहता है ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। देविका पाठक बिनीता का सपोर्ट करती है और कहती है, बिनीता यही काम करेगी। ध्रुव वहां से चला जाता है। बिनीता को देविका कहती है उसके बेटे के कमरे में आधी रात किसी लड़की का जाना पसंद नहीं है।
बिनीता की परेशानी
बिनीता अपनी बातों को समझाती है लेकिन, देविका कुछ सुनती नहीं है। माही के साथ बिनीता उसके काम पर चली जाती है। इस बीच ही माही की गाड़ी आगे प्रॉब्लम होने की वजह से रुकती है लेकिन माही गाड़ी को पीछे लेने के लिया तैयार नहीं होता है। बिनीता को समझ नहीं आता है कि पीछे वाली गल्ली से वो जाना क्यों नहीं चाहता है। माही सभी गाड़ियों को धक्का देता है और ट्रैफिक को वहां से हटा देता है। लेकिन गल्ली छोटा होने के कारण गाड़ी अंदर नहीं जाती है और सभी लोग वही उतर जाते है। ये जगह कोई और नहीं बल्कि बिनीता के मामा यानी सौरभ के घर की गल्ली होती है। बिंदी अपने पुराने पलों को या करती है और माही को भी याद आने लग जाती है। बिनीता और माही दोनों ही घर के अंदर जाते है और माही बिनीता को देखता है और कहता है वो रो क्यों रही है? बिनीता बहाना बनाती है कि, कचरा आ गया था। वही दूसरी तरफ, माही को उसके दोस्त कहते है वो ठीक है ना ? माही कहता है वो बिल्कुल ठीक है। घर में माही आवाज लगता है और सौरभ बाहर आता है। जिसे देखकर बिनीता काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है। समय के साथ सौरभ भी बूढ़ा हो जाता है। जिसे अब किसी सहारे की जरूरत होती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, सौरभ की तबियत खराब होती है। जहां, बिनीता उन्हें पानी देती है और सुधा बिनीता को उनसे दूर रहने को कहती है। जिसके बाद बिनीता काफी इमोशनल हो जाती है और माही उसे वजह पूछता है। बिनीता कहती है बहन का घर बेचने के लिए भाई को बेबस नहीं करते है। वही माही अपने प्राइवेट रूम में जाता है कुछ लड़कियों के साथ और बिनीता भी जानना चाहती है वो रूम में है क्या ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

