मन अतिसुन्दर के बुधवार के एपिसोड में दादी राध्या से कहती है कि अब गलती मांगने से काम नहीं बनेगा बल्कि अब राध्या को खुद निहारिका के पैरों पर गिरकर माफी मांगनी होगी। राध्या निहारिका से माफी मांगने वाली ही थी कि उसने उसे वहां से जाने को कह दिया।
राध्या जब किचन में गयी तो उसने देखा कि पिज़्ज़ा पर हरे रंग की ब्रोकोली ही है। उसने जब ब्रोकोली को पानी में डालकर देखा तो उसने रंग छोड़ा और उसे पता चला कि वह गोभी थी। उसे याद आया कि जब वह किचन में आई थी तब कैबिनेट खुला हुआ था और जब उसके अंदर देखा तो उसे हरा रंग मिला।
वहीं, निहारिका आयी प्रथम के पास और उससे मीटिंग करने को कहा। निहारिका ने प्रथम से कहकर खुद को क्रीम लगवाया। उसी समय राध्या ने मामी के जरिये निहारिका के लिए सैंडविच भेजा। जब निहारिका ने वह खाया तब राध्या समझ गयी कि निहारिका ने सभी के सामने एलर्जी का झूठ कहा।
दरसअल, राध्या ने सैंडविच में गोभी डाली थी। निहारिका सैंडविच कहते हुए डांस कर रही थी और उसका चहरा पानी में चला गया तो वह दाने मिट गए। वह दाने दादी के कहने पर डॉक्टर ने बनाये थे। राध्या तुरन्त गयी प्रथम के पास और उससे उसके साथ आने को कहा।
प्रथम ने पूछा क्या दिखाने लायी हो? राध्या ने कहा निहारिका कैसे सो रही है चुपचाप? लेकिन प्रथम ने उसके बात पर ध्यान नहीं दिया।
राध्या ने एक तरकीब सोचकर एक लेप बनाया और उसे लेकर निहारिका को दिया कि यह उसकी माँ का नुस्खा है। निहारिका ने प्रथम से उसे लगाने को कहा। प्रथम ने जैसे ही वह लगया निहारिका को खुजली होने लगी। राध्या ने मन ही मन निहारिका से माफी मांगी कि उसने सभी के सामने उसका सच लाने के लिए खुजली वाला पाउडर डाल दिया।
निहारिका भागकर गयी नल के पास और उसने वह धो दिया। जैसे ही उसने यह किया उसके दाने मिट गए और सब देखकर दंग रह गए कि उसके दाने तुरन्त लेप से निकल गए। राध्या ने कहा निहारिका से कि वह चहरे पर भी लेप लगा ले और प्रथम ने भी उसे यह लगाने को कहा। राध्या उसके लिए बाकी का लेप ले आयी।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

