31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 24th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : गुलाब और हीर में हुई बहस, नवाब का फूटा गुस्सा

तू जूलिएट जट दी 24th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर अब अपने किए के लिए मांग रही होती है माफी।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां हीर को लेने ड्राइवर आता है लेकिन अर्जुन उसे जाने से रोकता है और कहता है कि हीर उसे नहीं जानती है।

नवाब का गुस्सा

हीर को लेने के लिए अनमोल आ जाती है और ड्राइवर के लिए वो कहती है कि वो भी जानती है किसी को। ड्राइवर गुलाब को कहता है वो हीर को लेकर निकलने वाला था लेकिन तब तक अनमोल वहां आ जाती है। गुलाब को ये बात सुनकर अच्छा नहीं लगता है। दिलीप को लेकर अब गुलाब कहती है कि उसे अब बीच में नहीं आना होगा। दिलीप अपनी गलती के लिए शर्मिंदा होता है और कहता है हीर ने उसका विश्वास तोड़ दिया है। नवाब को गुस्सा आता है कि हीर की वजह से उसका प्लान खराब हो गया। उसे अपने दिल की बात नहीं सुनी क्योंकि हीर के करीब आते ही उसे कुछ महसूस होने लग जाता है लेकिन, उस समय पर उसे कुछ फील नहीं हो रहा था। बोजू नवाब को शांत करवाता है और कहता है किस तरह से उसे अभी शांति से काम करना है। अनमोल हीर को लेकर अंदर आती है लेकिन हीर के नशे को देखकर उसे समझ नहीं आता है कि क्या करे ? गुलाब के पैरों में गिरकर हीर माफी मांगती है। जैसे ही, वो नवाब को लेकर कुछ कहती है अनमोल उसे अंदर लेकर चली जाती है।

हीर ने मांगी माफी

नवाब अपने घर आता है समान लेने के लिए। जहां वो बाहर अनमोल को देखता है और कहता है बहुत मिस करता हूं मैं इन्हें। जिसके बाद, नवाब अपने कमरे से बैट लेकर आ जाता है। नवाब की परछाई दिलीप को नजर आती है और नवाब को समझ नहीं आता है कि गुलाब और उसके पापा कौन सी लड़की के बारे में बात कर रहे है ? नवाब बस मनाता है कि, उसके पापा की नजर उस पर ना पड़े। पापा की नजरों से बचकर नवाब स्टोर रूम में चला जाता है। जिसके बाद नवाब का लॉकेट दिलीप को मिलता है और दिलीप को लगता है कि गुलाब से मिलने के लिए नवाब यहां आया था। हीर के कमरे में नवाब छिपा रहता है और उसे एक बार फिर से हीर के आसपास होने का महसूस होता है। नवाब हीर के कमरे के बाद गुलाब के कमरे में जाता है और उसे समझ नहीं आता है कि नवाब क्यों आया था यहां ? टीना नवाब से पूछती है इतनी देर से वो कहां था ? नवाब टीना की बातों से परेशान हो जाता है और कहता है ट्रैकर लगा देना चाहिए उसे। नवाब को टीना कहती है उसे प्यार का कमिटमेंट चाहिए क्योंकि, उसके पापा अब सिलेक्शन करने वाले है और उसने ऐसा नहीं किया तो सही नहीं होगा। नवाब उसे वादा करता है कि, हीर के आसपास हो नहीं आएगा। दिलीप अनमोल को खाना खाने के लिए कहता है लेकिन वो कहता है डाइट करने वाली है। दिलीप को लगता है कि, गुलाब ने उसे करने को कहा है और गुलाब दिलीप को अपना वादा याद दिलाती है कि घर के मैटर में वो कुछ नहीं बोलेगा। अगली सुबह हीर सबसे माफी मांगती है और दिलीप उसे कहता है उसने उसका विश्वास तोड़ दिया है। दिलीप वहां से चला जाता है। वही गुलाब उसके परवरिश और सभी चीजों पर सवाल करती है। बदले में हीर उसे कहती है परवरिश उसकी खराब है क्योंकि बेटा उसका अच्छा नहीं है। जिसकी वजह से आज उसकी हालत ऐसी है। रुचि गुलाब को कहती है आपने ऐसे कैसे सुन लिया ? गुलाब हीर से बदला लेने की बात करती है।

 क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, नवाब के घर हीर की मां आती है और हीर के लिए सबसे माफी मांगती है और कहती है किस तरह से हीर ने ये सब किया है। हीर वहां अपनी मां को रोकने की कोशिश करती है लेकिन, हीर को उसकी मां थप्पड़ मार देती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें