27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

अनुपमा 24th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: प्रेम के सामने आया दिवाकर का सच, अनुपमा का फूटा गुस्सा

अनुपमा 24th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब राही के साथ – साथ प्रेम को भी समझाती है कि रिश्तों को संभाल कर रखना है उन्हें।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा राही से पूछती है कि, क्यों राही रजनी पर इतना शक कर रही है ? राही कहती है कि, उसे बस ऐसे ही लगता है।

अनुपमा का फूटा गुस्सा ?

राही और अनुपमा दोनों ही चूड़ियां लेने के लिए अलग – अलग दुकान में जाती है और राही के पास तभी तक दिवाकर आ जाता है। रजनी को पराग कहता है अनुपमा को उस पर भरोसा नहीं है क्या ? जो इतनी देर से वो साइन कर रही है ? रजनी कहती है इस पेपर पर बहुत कुछ हुआ है और होना बाकी है इसलिए उसे सोच समझकर चलना होगा। वरुण रजनी से कहता है उसने क्यों तनी छुट दे दी है कि, पराग उसे बहस करे ? रजनी कहती है उसने अपनी जमा पूंजी लगा दी हुई है तो ऐसा होना ही था। राही दीवाकर को देखकर हैरान हो जाती है और कहती है वो यहां क्या कर रहा है ? दिवाकर कहता है उसने ही यहां बुलाया है चिट्ठी देखकर अब वो भूल गई ? राही के साथ दिवाकर कुछ बातें करना चाहता है। जहां, वो कहता है यहां अब आसपास कोई नहीं है। दोनों एक – दूसरे के साथ बात कर सकते है। राही उसे दूर होने को कहती है और कहती है इस बात पर वो जूती निकाल सकती है लेकिन, वो इज्जत करती है उसकी।

प्रेम को हुआ विश्वास

अनुपमा वहां आकर राही को। बचाती है क्योंकि, दिवाकर करने लगा है उसके साथ बतमीज़ी ये बात अब अनुपमा को पसंद नहीं आती है और वो कहती है ऐसे गुरु की वजह से लड़कियां सेफ नहीं है। इनकी वजह से कितने लोगों की पढ़ाई ऐसे ही रुक जाती है। अनुपमा दिवाकर को यहां से जाने कहती है नहीं तो सही नहीं होगा। जिसके बाद दिवाकर को लगने लगता है कि मां के होने के कारण राही चुप रही है। अनुपमा राही को कहती है, उसे शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। इशानी हर जगह पाखी के बदले खर्चा करती है जिसे देखकर पाखी कहती है उसने क्या किया है ऐसा ? इशानी उसे बताती है कि किस तरह से उसने चोरी की हुई है। पाखी ये सब सोचकर इशानी को अब चुप रहने को कहती है और कहती है वो भूल गई है किस तरह से चोरी की बात पता चली थी तो पाखी को मारा था ? जरा सोच समझकर उसे करना चाहिए। पाखी कहती है कुछ भी हो जाए वो अब अनुपमा से बच नहीं सकती है। राही अनुपमा को कहती है कही प्रेम ने उसे गलत समझ लिया तो ? अनुपमा कहती है ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। राही उसकी गलत नहीं हो सकती है।

सरिता पर लगा इल्जाम

राही पर प्रेम वहां अपना विश्वास दिखाता है लेकिन अनुपमा दोनों को अब संभलकर रहने के लिए कहती है क्योंकि दिवाकर की आंखों में उसने प्यार देखा था। घर पर अनुपमा आती है तो रजनी को देखती है और बा रजनी से उसकी बेटी के बारे में पूछती है। रजनी कहती है पांच साल से उसका कोई रिश्ता नहीं है उसकी बेटी से एक गलत फहमी के कारण। बा कहती है ठीक हो जाएगा। अनुपमा रजनी से कहती है कि, वो यहां कैसे आई है ? रजनी पेपर वर्क बताती है और कहती है उसे हल्दी में सबकी मदद करनी है। रजनी पेपर देती है और अनुपमा को साइन करने को कहती है। अनुपमा सोचने लग जाती है कि, अगर उसने बिना पढ़े साइन कर दिया तो गलत होगा। लेकिन वो रजनी को कहे कैसे ? जिसके बाद, अनुपमा से बात करने के लिए सरिता वहां आती है और गहने को लेकर कहती है कि चोरी हो गए है। ये सुनकर सभी परेशान हो जाते है और अनुपमा ठीक से देखने को कहती है। सरिता पर इशानी और पाखी दोनों ही इल्जाम लगाते है लेकिन रजनी उन्हें कहती है गहने से ज्यादा जरूरी रिश्ता है और रिश्ता करना है तो सबसे पहले हल्दी कर लेते है। लेकिन अनुपमा को समझ नहीं आता है कि अचानक से गहने गए किधर है ?

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, क्रिसमस में अब राही सोचने लग जाती है कि, अनुपमा सबसे पहले गिफ्ट उसे देगी। लेकिन बीच में ही प्रेरणा आ जाती है और उसकी नजर प्रेम पर चली जाती है। प्रेम और अनुपमा पर प्रेरणा अपना हक बताती है जिसे राही नाराज हो जाती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें