बिंदी 23rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां बिनीता अपनी जिंदगी के नए सफर को लेकर हो जाती है परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिंदी से होती है। जहां बिंदी अपना समान लेकर नए जगह आ जाती है और उसे घर के कुछ कायदे कानून बताए जाते है। बिनीता यहां अपनी पहचान को छिपाने की कोशिश करती है और कहती है वो यहां माटुंगा में रहती है।
माही का प्लान
घर की औरत बिनीता से काम के बारे में पूछती है और बिनीता को याद आता है कि किस तरह उसे देविका पाठक ने ज्यादा सैलरी देने का वादा किया था और माही पाठक की वो मैनेजर बन गई। बिनीता यहां ये बात सच बताती है जिसके सुनकर सबके मन में अब फैशन डिजाइनर बनने का सपना हो जाता है। वही दूसरी तरफ माही की मस्ती रुकने का नाम नहीं लेती है और अर्जेंट में वो बिनीता को कार लेकर आने को कहता है। बिनीता उसकी बताए जगह पर पहुंचती है। जहां माही बिना कपड़ों के छत से गिरने वाला रहता है और बिनीता उसे पकड़ लेती है। इस दौरान बिनीता और माही के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है और तुरंत माही उसे लेकर वहां से चले जाता है। कार के पीछे बैठकर रेडी होता है और बिनीता के साथ वो फ्लर्ट करता है। जहां वो बिनीता को कहता है, दूसरी लड़की के साथ देखकर बिनीता को जलन होती है। माही अपने फैशन हाउस पहुंचता है और बिनीता देखती है किस तरह से माही लड़कियों में इंट्रेस्ट है। ऐसे में बिनीता कहती है उसे माही के साथ काम नहीं करना है। जिसके बाद उसे देविका पाठक का वादा उसे याद आ जाता है।
बिनीता की परेशानी
माही और बिनीता अंदर जाते है। जहां बिनीता देखती है कि, माही लड़कियों के साथ – साथ ओल्ड एज वूमेन को भी फैशन का मौका देना चाहता है। जिसे देखकर बिनीता को लगने लगता है कि उसने माही को गलत समझा है। माही का दोस्त बताता है कि, जिस हालत में माही को उसने देखा वो इसलिए क्योंकि, ओल्ड एज वूमेन को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा था और माही ने उनसे वादा किया था कि उनके फैशन को अपना स्टेज देगा। बिनीता को अपनी गलती का एहसास होता है। तभी वहां उसे अंजान नंबर से कॉल आता है लेकिन बिनीता उसे उठाती नहीं है। तभी उसे मैसेज आता है कि, माही की जान पर खतरा है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बिनीता का हाथ पकड़ कर माही अपना ट्रीटमेंट करवाता है तभी वहां देविका पाठक आ जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

