मन अतिसुन्दर के मंगलवार के एपिसोड में प्रथम राध्या को गिरने से बचाता है उसी बीच उसके कमर से चाभी गिर जाती है। प्रथम अलमारी खोलता है तो उसे उसकी बेल्ट नहीं मिलती। वहीं, उसके मुंह पर आटा लग जाता है जो राध्या अपनी साड़ी के पल्लू से साफ करती है।
राध्या खुद से देखती है तो उसे तुरंत सामने बेल्ट मिल जाती हैं। वह कहती है कि जब आप शांत मन से चीज़ें करते हैं तो आपको सफलता मिलती है चाहे वह मीटिंग हो या रिश्ते। प्रथम उससे कहता है कि वह ज्ञान न दे अभी और जल्दी से नास्ता लगाए।
वह किचन में जाती है तो निहारिका कहती है कि उसे गोभी से एलर्जी है। राध्या डाइनिंग टेबल पर नास्ता लगाती है तो निहारिका सबसे कहती है कि आज निहारिका ने सभी के लिए नास्ता बनाया है। उर्मिला कहती है बिज़नेस वुमन पर इस घर की महिलाओं का रंग चढ़ गया।
रजनी ने एकता से कहा कि उसे निहारिका को खाना नहीं बनाने को कहना चाहिए था क्योंकि वह इस घर की मेहमान है। दादी ने कहा निहारिका ने इस घर के लिए इतना कुछ किया है तो तुम एकता को उसके लिए मत डाँटो।
निहारिका जैसे ही प्रथम को खाना देने आती है तो उसके खाने में मक्खी गिर जाती है और उसके हाथ से बाउल गिर जाता है। रजनी कहती है कि निहारिका को कांच की गुड़िया है उससे खाने के बर्तन का भार नहीं उठाया गया वह और क्या संभालेगी।
वहीं, दादी ने निहारिका से बैठकर नास्ता करने को कहा। निहारिका प्रथम के बगल में बैठने वाली थी कि राध्या ने उससे कहा वह उसकी जगह है। निहारीका मामी के बगल में जाकर बैठ गयी और राध्या प्रथम के बगल में बैठ गयी।
उसी समय बुलबुल स्कूल से आकर एकता से पिज़्ज़ा खाने की जिज़्ज़ करती है। एकता कहती है कि उसे उसके लिए गोभी के पराठे बनाये हैं लेकिन वह मानती नहीं। वह राध्या के पास जाकर पिज़्ज़ा खाने की जिद्द करती है। निहारिका आकर उससे कहती है कि वह उसे बाहर पिज़्ज़ा खिलाने ले जाएगी लेकिन बुलबुल मना कर देती है।
उसी समय राध्या कहती है कि बाहर का खाना अच्छा नहीं होता। वह एकता से कहती है कि वह पिज़्ज़ा की तैयारी कर देगी बस वह के तवा पर पिज़्ज़ा बना दे। निहारिका एकता से तवा का पिज़्ज़ा टेस्ट करने को कहती है कि उसने कभी ऐसा पिज़्ज़ा नहीं खाया।
निहारिका राध्या को किचन से बाहर आने की ट्रिक सोचती है और स्केट बोर्ड को उर्मिला के सामने छोड़ देती है जो फोन में उलझी है। वह गिर जाती है और उसे संभालने के लिए राध्या और बाकी के सब लोग जमा हो जाते हैं। इसी बीच निहारिका किचन में जाकर कुछ गड़बड़ करती है।
पिज़्ज़ा बनने के बाद एकता निहारिका को जैसे ही वह देती है और वह पहला कौर खाती है कि वह बेहोश होकर नीचे गिर जाती है। डॉक्टर को बुलाया जाता है जो कहते हैं कि उसे रिएक्शन हो गया है।
दादी एकता को डांटती है तो वह कहती है कि पिज़्ज़ा की तैयारी राध्या ने की। दादी राध्या को डांटती है कि क्या उसने गोभी डाली? राध्या ने कहा उसने ब्रोकोली डाली न कि गोभी। उर्मिला जाकर फ्रिज में देखती है तो पाती है कि एक ब्रोकोली फ्रिज में है और आकर उसे सभी के सामने झूठा साबित करती है।
वहीं, निहारिका को होश आता है और वह अपने शरीर पर लाल दाने देखकर परेशान हो जाती है। प्रथम उससे पूछता है कि उसे गोभी और ब्रोकोली में अंतर नहीं समझ आया।
इसी बीच दिखाया जाता है कि निहारिका ने ही फ्रिज में ब्रोकोली रख दी थी और फ़ूड कलर से गोभी को ब्रोकोली के रंग जैसे कर दिया था ताकि राध्य फंस जाए।
निहारिका राध्या से कहती है कि उसने गलती की है तो वह उसको अपनाए। दादी कहती है कि अपनाने से नहीं होगा राध्या को निहारिका के पैर पर गिरकर माफी मांगनी होगी।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

