27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 23rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : नवाब का प्लान हुआ फेल ? अर्जुन को हुआ हीर से प्यार

तू जूलिएट जट दी 23rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, नवाब का मजाक अब हीर सभी के सामने बनाती है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर और नवाब से होती है। जहां हीर को नवाब कमरे लेकर जाता है और कहता ओर उसे पूछता है कि, नवाब के बारे में हीर क्या सोचती है ?

हीर का बदला

हीर नवाब के प्लान को बहुत अच्छी तरह समझती है और हीर को अपने से दूर रहने को कहती है। दिलीप घर पर परेशान हो रहा होता है कि अभी तक हीर आई क्यों नहीं है ? गुलाब दिलीप को कहती है होकर को राजा की जगह दोगे तो सब खराब हो जाएगा। ऐसे में दिलीप को ये टांट लगता है और वो कहता है हीर ऐसा कुछ नहीं का सकती है। जिसके बाद नवाब और हीर के बीच जो भी होता है टीना और उसके दोस्त वीडियो बनाते है। नवाब को हीर पता नहीं चलने देती है कि, उसे नवाब के प्लान का अंदाजा हो गया है। लाइट बंद कर हीर नवाब के साथ बातें और मस्ती करती है जिसे लेकर टीना को जलान होती हैं। वही बाहर जाकर टीना सभी से कहता है हीर और नवाब के बीच अब क्या चल रहा है और हीर कितनी दीवानी है नवाब को लेकर आज सभी को पता चल जाएगा। अर्जुन हीर के लिए परेशान हो जाता है।

नवाब की मस्ती

अर्जुन वीडियो देखने से पहले हीर को बचाने के लिए जाता है। जहां हीर लाइट बंद कर अपनी जगह किसी और लड़की को वहां भेज देती है। ऐसे में, हीर वहां से निकल जाती है और सबके सामने नवाब और अंजान लड़की का वीडियो आ जाता है। जिसे देखकर नवाब का बाहर अब मजाक बनाते है और नवाब उस रूम से बाहर आ जाता है। वही इस बात को लेकर टीना को गुस्सा आ जाता है। दिलीप जिस टेबल पर गेम खेल रहे होते है सब उसे फेंक देता है और दिलीप के गुस्से को शांत करवाने के लिए गुलाब कहती है अगर आज सच सामने आएगा तो क्या वो आज के बाद गुलाब और हीर के बीच नहीं आएगा ? दिलीप मान जाता है लेकिन उसे हीर पर भरोसा रहता है। गुलाब के बच्चे दिलीप को शांत करवाने के लिए उसे रोकते है। ये देखकर दिलीप को अच्छा नहीं लगता है और कहता है अब मेरे बच्चे मुझे रोकेंगे ? हीर बाहर नवाब का मजाक बनाती है और कहती है वो जोकर है। जिसके बा अर्जुन और कोमल दोनों ही हीर को संभालते है और अर्जुन को एक मोमेंट पर हीर बहुत ही सुंदर लगती है और उसकी वो तारीफ करता है। गुलाब अपने ड्राइवर से हीर के बारे में पूछती है। जहां वो कहता है पार्टी नहीं खत्म हुई है। हीर के फोन पर अनमोल का फोन आता है और कोमल सारी बात बताती है जिसके बाद अनमोल कहती है वो लेने आ रही है उसे हीर के साथ ही उसे रहना है। नकली ड्राइवर को देखकर अर्जुन और कोमल को समझ नहीं आता है कि, क्या हुआ अचानक से ? हीर उस ड्राइवर से पूछती है उसे किसने भेजा है ?

 क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, नवाब अपने घर बिन बताए आता है और देखता है गुलाब और दिलीप दोनों ही हीर को लेकर परेशान होते है। लेकिन उसे ये नहीं समझ आ रहा होता है कि, दोनों हीर को लेकर बातें कर रहे है। वही स्टोर रूम में नवाब हीर को देखता है जहां वो हीर को देखकर काफी हैरान हो जाता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें