31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन अतिसुन्दर २२ नवम्बर २०२५ रिटन अपडेट: राध्या ने प्रथम के साथ अपनी शादी को लेकर निहारिका को दिया जबरदस्त बयान

मन अतिसुन्दर के सोमवार के एपिसोड में राध्या और प्रथम एक साथ बैठें हैं जहां प्रथम राध्या को लेप लगा रहा है। इसी बीच राध्या वहां आती है और दोनों को एक साथ देखकर जल उठती है। वहीं, वह अपना हाथ कैंडल से जला लेती है और प्रथम के पास आकर अपनी चौट दिखाती है।

प्रथम उसे लेप थमा देता है और खुद लगाने को कहता है। इसी बीच उसका कॉल आ जाता है और वह बात करने चला जाता है। निहारिका वह लेप ज़मीन पर फेक देती है और राध्या से कहती है कि प्रथम सिर्फ उसका है।

राध्या उसे निहारीका मैडम की जगह निहारिका कहकर पुकारती है तो वह उसे मैडम कहने को बोलती है। राध्या कहती है कि उसने इज़्ज़त पाने का अधिकार खो दिया है।

राध्या निहारीका से कहती है कि चाहे प्रथम सर की मर्ज़ी से उनकी शादी हुई हो या नहीं पर उसकी शादी हो गयी है और यदि प्रथम सर यह रिश्ता चलाना चाहते हैं तो हम भी यह रिश्ता चलाएंगे।

निहारिका ने राध्या को उसके शादी की तस्वीर दिखाई और कहा इसमें चहरा तुम्हारा है पर शरीर मेरा है। शीशे में उसका चहरा दिखाकर कहा कि सभी लोग मुझे प्रथम की पत्नी समझते हैं और उस दिन प्रथम ने उनके दोस्तों के सामने अपना प्यार भी जाहिर किया था।

वहीं, उसने कहा उस दिन पार्टी में भी प्रथम उसको साथ लेकर गया। राध्या ने कहा उसमें भी कोई और बात है क्योंकि जो प्यार उसने प्रथम की आंखों में देखा है वह अलग है। राध्या ने कहा इंसान की ख़बसूरती उसके कपड़ों से नहीं बल्कि मन से होती है।

निहारिका ने राध्या के सिन्दूर को पाउडर कहकर पुकारा और मंगलसूत्र का अपमान किया। राध्या ने कहा हमारा रिश्ता भगवान ने जोड़ा है और जो लड़की छह शब्दों को ठीक से बोल नहीं सकती वह इसकी क्या इज़्ज़त करेगी? इसी बीच प्रथम वहां आ गया और निहारिका वहां से चली गयी।

अगले दिन राध्या एकता की मदद करने लगी। वहीं, निहारिका प्रथम के कमरे में आकर देखने लगी तो उसने पाया कि प्रथम सोफे पर सो रहा है। निहारिका ने कहा कि राध्या को बड़ा नाज है उसके रिश्ते में और यह दोनों का तो रिश्ता ही नहीं बना है अब तक।

उसी बीच रजनी वहां आयी और निहारिका छुप गयी। रजनी ने प्रथम को देखा तो उसने सोचा यह दोनों साथ नहीं सोते तो इनका रिश्ता कैसे आगे बढ़ेगा? निहारिका उसी बीच छींक देती है और रजनी उसे देखने आती ही है कि उसका फोन बज जाता है।

उसी बीच दादी निहारिका को पकड़ लेती है और निहारिका कहती है कि राध्या और प्रथम साथ नहीं सोते। दादी उसने राध्या की कमजोरी को अपनी ताकत बनाने की सलाह देती है।

निहारिका कीचन में आकर एकता को प्रेसेंटेशन देखने को कहती है और बोलती है वह नास्ता बना लेगी और वह प्रथम के मन का नाश्ता बनाएगी। राध्या वह सोचकर उदास होकर जाती है कि वह वापस आकर आटा गुंडने लगती है।

प्रथम राध्या को आवाज़ देता है और वह जल्दबाजी में आती है। प्रथम उसे बेल्ट मांगता है तो अलमारी की चाभी उसके कमर में लटकी हुई होती है जिसको निकलने की वजह से राध्या गिरने वाली होती है कि प्रथम उसको संभाल लेता है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें