27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 22nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : हीर को चढ़ा शराब का नशा ? गुलाब ने चली चाल

तू जूलिएट जट दी 22nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब गुलाब का गुस्सा हीर पर आ जाता है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां हीर अपने मंगलसूत्र को लेकर कहती है शायद इसके जरिए ही नवाब के साथ रिश्ते बने ?

नवाब का बदला

नवाब हीर का पार्टी में वेट के रहा होता है। जहां, हीर रेड साड़ी पहनकर काम में बैठने वाली होती है। जिसके बाद, रुचि गुलाब को दिखाती है कि हीर ने पार्टी में अनमोल को साड़ी पहनी जो अपने अनमोल को गिफ्ट की है। ऐसे में अब टीना अपने दिल की बात नवाब से कहती है लेकिन नवाब उसे मना कर देता है और कहता है पहले सभी के सामने हीर और उसका सच आने दो कि, दोनों के बीच कुछ नहीं है। गुलाब इस बात का बदला हीर से लेने का सोचती है और ड्राइवर को फोन करती है कि पार्टी में उसे छोड़कर वापस आ जाना क्योंकि, हीर को वहां से लाना नहीं है। गुलाब का प्लान अनमोल चोरी छिपे सुन लेती है। जहां वो कहती है ड्राइवर उसका भेजा हुआ जाएगा। जहां दोनों एक साथ आगे वाली सीट पर बैठेंगे और ऐसे में दोनों का वीडियो उसका ड्राइवर बनाएगा। जिसके बाद ये वीडियो दिलीप देखेगा और हीर पर दिलीप का गुस्सा फूटेगा।

नवाब की मस्ती

नवाब पार्टी में हीर का वेट करता है और अपने दोस्तों को बताता है किस तरह गिफ्ट और प्यार भरी बातें करके जाल में फंसाएगा। हीर रेड साड़ी में वहां आती है और सबकी नजरें उस ओर टिक जाती है। नवाब की हरकत को देखकर हीर को अच्छा नहीं लगता है और हीर के साथ बात करने जाता है। जहां वो फुल देकर और चॉकलेट देखकर बात को आगे बढ़ाने की कोशिश करता है लेकिन हीर वो चॉकलेट सब में बांट देने की बात करती है। वही हीर को अर्जुन ताना मारता है कि उसे तो पार्टी नहीं पसंद थी ना फिर क्या हुआ ? हीर कहती है सबने जिद्द की थी इसलिए वो यहां आ गई है। अर्जुन को देखकर नवाब को लगता है कि, नवाब का गेम अर्जुन खराब कर रहा है। अनमोल को उसका पति डराता है के धमकाता है क्योंकि उसने गुलाब की बात नहीं सुनी है। ऐसे में अनमोल माफी मांगती है और अनमोल का पति उसे लास्ट टाइम वार्निंग देता है ऐसा आगे से ना हो। हीर के सतह नवाब डांस करना चाहता है। जहां वो हीर को डांस करने के लिए कहता है। इस दौरान ही दोनो की नजदीकियां देखने को मिलती है और अचानक से हीर को एक अनोखा सा बंधन महसूस होता है। हीर को नवाब शराब पीने की बात करता है। जहां अर्जुन को ये बात अच्छी नहीं लगती है और वो हीर की बुराई करता है। हीर नवाब की चाल को समझ जारी है। जिसके बाद ड्रिंक वो कोमल के ग्लास में दे देती है और नवाब को लगता है कि हीर ने ये सारी ड्रिंक पी हुई है। नवाब याद करता है कि, उसने ही वेटर को पैसे दिए थे हीर को ड्रिंक देने की।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, नवाब और हीर का एक वीडियो क्लब में ही सबके सामने आता है जिसके बाद, नवाब और हीर की बातें सुनकर अब हैरान हो जाते है। लेकिन असल में वो हीर नहीं बल्कि कोमल होती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें