27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

अनुपमा 22nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: पराग हुआ रजनी की वजह से परेशान ? अनुपमा का डांस

अनुपमा 22nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि,

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रजनी से होती है। जहां रजनी सरप्राइज़ के लिए अनुपमा के चॉल में आती है और चॉल वाले लाइट वगैरा सब बंद कर दिए होते है। जिसकी वजह से रजनी चिंता में होती है कि, कुछ हो ना जाए।

अनुपमा का भरोसा

रजनी और वरुण को सरप्राइस देने के लिए अनुपमा का ये प्लान होता है और रजनी और वरुण को बधाई दिया जाता है। इस बीच ही अनुपमा का ये सरप्राइज़ रजनी को पसंद आता है और वो अब रजनी के लिए सभी के साथ मिलकर डांस करती है। रजनी वरुण सभी जमकर एकसाथ साथ डांस करते है। वही डांस के बाद रजनी भारती को अपना आशीर्वाद देती है और कहती है, कि तुम्हारे बाबा की जमीन हमने निकलवा ली है। उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। ये सुनकर सभी इमोशनल हो जाते है और एक बार फिर से रजनी सबके दिलों me अपनी जगह बना लेती है। रजनी इस काम को उसका धर्म बताती है। वही, पराग रजनी से जुड़ी सारी खबरों को सुनता है जिसमें रजनी की तारीफ की जाती है और वसुंधरा को ये बात पसंद भी आती है। वसुंधरा कहती है, क्या है ये ? रजनी की न्यूज अब सुना बाकी रह गया है ? पराग इस अपना काम बताता है लेकिन वसुंधरा उसे ऐसा करने से मना करती है।

अनुपमा को मिला सरप्राइज़

अनुपमा भारती और वरुण को आशीर्वाद देती है तब तक बा और बाउजी आ जाते है। जिसे देखकर सब बहुत खुश होते हैं। वही पाखी को ईशानी अपनी गाड़ी दिखाती है जिसे देखकर पाखी हैरान हो जाती है। भारती और वरुण अपनी शादी के लिए बहुत खुश होते है। वही रस्मों के बीच से ही अनुपमा को रजनी बाहर लेकर आती है और पेपर के लिए कहती है कि, चॉलवाले ने जिम्मेदारी उसे सौंपी है और अब पेपर पर उसे ही साइन करना होगा। पराग फाइल ढूंढ रहा होता है और गुस्से में ख्याति को वो रजनी कहकर कहता है रजनी मेरी फाइल है कहां ? वसुंधरा ये बात सुन लेती है और ख्याति को शक ना हो बस यही मनाती है। ऐसे में अनुपमा को रजनी फाइल देती है के पढ़कर साइन करने के लिए कहती है क्योंकि आग की वजह से पहले ही बहुत लेट हो गया है। अनुपमा कहती है कि पेपर पढ़ना होगा और इसमें हिंदी में नहीं बल्कि इंग्लिश में लिखा हुआ है। जिसके बाद अनुपमा ऐसा करने से मना कर देती है क्योंकि सभी उसे बुला रहे होते है। जसप्रीत और भारती अनुपमा को जल्दी करने के लिए कहती है। वही दूसरी तरफ, रजनी बहाना बनाती है कि वो पढ़कर बता देती है लेकिन तभी वहां मैसेज का नाटक वो करती है और कहती है मंत्री का मैसेज आया है। जल्द से जल्द करना होगा। अनुपमा विश्वास दिखाकर साइन करने वाली होती है। लेकिन तब तक राही वहां आ जाती है और अनुपमा से गले मिलती है। जिसकी वजह अभी तक रजनी और वरुण का प्लान नहीं होता है कामयाब।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, क्रिसमस में अब राही सोचने लग जाती है कि, अनुपमा सबसे पहले गिफ्ट उसे देगी। लेकिन बीच में ही प्रेरणा आ जाती है और उसकी नजर प्रेम पर चली जाती है। प्रेम और अनुपमा पर प्रेरणा अपना हक बताती है जिसे राही नाराज हो जाती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें