तू जूलिएट जट दी 19th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, गुलाब हीर के रिश्ते की बात दोस्तों से छिपाती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां नवाब हीर को परेशान करने के लिए बदला लेता है और अपनी दोस्त से हीर के ड्रेस पर कॉफी गिराने को कहता है।
नवाब का बदला
नवाब का ये प्लान कामयाब हो जाता है। जहां हीर अब वॉशरूम जाना चाहती है और तभी नवाब के दोस्त वॉशरूम का पोस्टर चेंज कर देते है। जिसकी वजह से हीर बॉयज वॉशरूम में चली जाती है और उसे काफी ज्यादा बुरा लगता है। इस बात को लेकर बॉयज बाहर आकर हीर को परेशान करते है और उसे इज्जत पर सवाल उठाते है। हीर, नवाब को देखती है और समझ जाती है कि, ये सब हरकत नवाब ने किया है। नवाब भी हीर पर हंसता है और इस वजह से हीर उसे थप्पड़ मार देती है। हीर से उसी वक्त टीना बदला लेना चाहती है लेकिन नवाब रोक देता है। हीर कहती है शायद इस थप्पड़ से नवाब को कोई बात समझ आए ? हीर मन में ही सोचती है कि, इस हाथ ने हमेशा उसे तकलीफ ही दी।
गुलाब का बदला
हीर के घर उसकी बहनें आई हुई होती है। जहां गुलाब की दोस्त उसे देखकर काम वाली समझती है हालांकि गुलाब इस बीच कुछ भी नहीं कहती है। प्रीति हीर के कमरे को देखती है जिसके बाद हीर कहती है उसे सिर्फ पढ़ने की जगह चाहिए थी जो उसे मिल गई है। हीर सभी को उसका घर दिखाती है। वही प्रीति को बार – बार अंजान शख्स कॉल करके परेशान करता है। प्रीति हीर से इस बात को छिपाने का सोचती है। वही नीचे हीर आती है और गुलाब की दोस्त उसे सारा कचरा साफ करने के लिए कहती है। जहां हीर कहती है वो नौकर नहीं है। गुलाब को डर लग रहा होता है कही हीर सच ना बोल दे। हीर कहती है वो हाउस हेल्पर है और सारा का कचरा साफ कर देती है। सभी हीर को ड्रिंक देने की बात करते है और गुलाब कहती है वो खुद बना लेगी। लेकिन गुलाब को सभी मना करते है और गुलाब के सामने हीर ड्रिंक बना देती है जिसे देखकर गुलाब हैरान हो जाते है। रुचि और अनमोल दोनों ही हीर की तारीफ करते है। लेकिन, ये बात गुलाब को पसंद नहीं आता है। बहन को अलविदा कहते वक्त पम्मी हीर के देवर से टक्करा जाती है और उसे वो हैंडसम कहती है। जिसे सुनकर अनमोल के पति को अच्छा लगता है। हीर ऊपर आकर नवाब के बारे में सोचती है कि, किस तरह से नवाब ने उसके साथ बतमीज़ी की हुई है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर की मदद नवाब करता है। जहां नवाब अब हीर से कहता है उसने मदद की है अब उसे फ्रेशर पार्टी में उसके साथ चलना होगा। हीर इस बात की परमिशन दिलीप और गुलाब से लेती है। जहां नवाब अपने दोस्त को कहता है कि, हीर इस पार्टी को हमेशा से याद रखेगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

