अनुपमा 17th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब चाहती है कि, भारती और वरुण का रिश्ता पक्का हो जाए।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां वो ईशानी पर चिल्लाती है और कहती है, कि उसे काम की इज्जत करनी है अगर इन्होंने प्रोडक्शन से ब्लॉक किया तो कही उसे काम नहीं मिलेगा।
अनुपमा का भरोसा
ईशानी उसे ये सब यहां करने से मना करती है क्योंकि वो नहीं सुने वाली है। इस जगह पर वो कैटरिंग और वो एक्टर है। अनुपमा उसे माफी मांगने के लिए कहती है। दूसरी तरफ रजनी के घर वरुण आता है और ऐसी की हवा लेता है। रजनी कहती है पैसे लिए उसे कुछ करना होगा। वरुण के लिए रजनी खाने की बात करती है लेकिन वो कहता है खाना वो अनुपमा के हाथ का ही खायेगा क्योंकि, खाना वो बहुत अच्छा बनाती है। वरुण अनुपमा की तारीफ करता है। जिसके बाद रजनी उसे ज्यादा तारीफ करने से मना करती है। वही भारती का फोन अनुपमा को आता है और वो बताती है कि किस तरह से मंगेश उसे परेशान कर रहा है ? भारती को अनुपमा कुछ भी करने से मना करती है और कहती है वही रहने के लिए। भारती को बार – बार मंगेश परेशान करता है और कहता है, कि पति अगर माफी मांगता है तो उसे माफ कर देना चाहिए। नहीं तो उसके साथ सही नहीं होने वाला है। चाकू की नोंक पर भारती की जान खतरे में आ जाती है।
वरुण ने बचाई भारती की जान
अनुपमा ऑफिस में हर जगह भारती को ढूंढ रही होती है लेकिन उसे कही वो नजर नहीं आती है। अनुपमा चाकू की नोंक पर मंगेश को धमकी देती है और उसे छोड़ देने के लिए कहती हैं। अनुपमा और भारती दोनों की जान को खतरा आ जाता है। जहां मंगेश भारती पर भारी समान फेकने की कोशिश करता है लेकिन तब तक वरुण आकर उसे बचा लेता है और मंगेश को पुलिस के हवाले कर देता है। भारती और अनुपमा दोनों ही वरुण का धन्यवाद करते है और वरुण का ये एक्शन देखकर भारती को बहुत अच्छा लगता है। वरुण भारती को कहता है आगे से ध्यान रखने के लिए। इस बीच अनुपमा से मिलने के लिए रजनी आती है और दोनों भारती के बारे में बात करते है कि, किस तरह से उस पर ये सब बीती हुई है। भारती के लिए रजनी शगुन लेकर आती है और कहती है उसका बेटा अभी अच्छा नहीं है लेकिन, साथ भारती का मिल जाएगा तो, वो जरूर अच्छा बन जाएगा। जिसके लिए भारती का उसकी जिदंगी में होना जरूरी है।
रजनी का प्लान
दूसरी तरफ बा के लिए अंश ने घर में ही ऑफिस खोल दिया हुआ होता है जिसे देखकर बा को बहुत अच्छा लगता है और तोशु वहां भी अपना बोर्ड लगा देता है क्योंकि जो भी आए तोशू के नए बिजनेस रियल एस्टेट के बारे में जाने। बा डांट फटकार लगाती है और कहती है इस बार अगर उसने कुछ किया तो सही नहीं होने वाला है। अनुपमा भारती से उसका फैसला जानने की कोशिश करेगी ऐसा वो रजनी से कहती है और भारती को लेकर सभी लोग अंदर चले जाते है। देर रात तक ईशानी घर नहीं आई हुई होती है। जिसके लिए अनुपमा परेशान हो जाती है और परी को रात भर काम करना होता है जिसके लिए वो कहती है, बार – बार फोन करते रहना। राही का पढ़ाई में मन नहीं लगता है और वो प्रेम उसे शांत होने के लिए कहता है। क्योंकि अगर वो उसके साथ है तो राही को क्या चिंता है ? वो उसकी पढ़ाई में मदद कर देगा। अनुपमा ठान लेती है अगर आज ईशानी समय से घर नहीं आई तो सही नहीं होने वाला है उसके लिए।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा भारती और जसप्रीत दोनों के लिए खुश होती है। वही दूसरी तरफ रजनी अपने नए प्रोजेक्ट के लिए वरुण राज का नाम चुनती है। अनुपमा भारती का रिश्ता लेकर आती हैं और उसे पूछती है कि क्या उसने पेपर साइन किया है ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

