27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 16th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : हीर ने लिया नवाब से बदला, मुश्किल में फंसी हीर

तू जूलिएट जट दी 16th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, हीर अब बदला लेना चाहती है नवाब से।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां, नवाब को हीर जुती फेंक कर मारना चाहती है और वो जूती लग जाती है हीर के टीचर को।

हीर का बदला

हीर अपने टीचर से माफी मांगती है और कहती है, वो नवाब के साथ करना चाहती थी ये। वही दूसरी तरफ हीर के सतह उसके दोस्त भी कहते हीर ये नवाब के साथ करना चाहती है। हीर के टीचर का गुस्सा हीर पर फूट जाता है। जहां वो हीर को क्लास से बाहर जाने को कहते है और हीर बाहर जाती है। हीर कहती है ये सब सिर्फ नवाब की वजह से हुआ है। जहां अब उसे नवाब से बदला लेना होता है। नवाब का क्रिकेट मैच होता है। जहां दोनों ही काफी ज्यादा एक्साइटेड होते है। हीर नवाब से बदला लेने के लिए उसके ड्रेसिंग रूम में जाती है और तभी उसे एहसास होता है कि, कोई तो है ? लेकिन नवाब को उसके दोस्त बुला लेते है और नवाब वहां चले जाता है। हीर इस बीच ही अपना प्लान पूरा कर लेती है। नवाब का मैच रहता है और फील्ड पर सपोर्ट करने के लिए हीर वहां आती है। नवाब को लगता है कि, हीर उसके प्यार में पागल हो गई है लेकिन ऐसा नहीं होता है।

दिलीप और हीर की बहस

हीर नवाब के बैट बबल गम दी होता है। जहां वो शॉर्ट मारने जाता है तो नवाब आउट हो जाता है। नवाब को लगने लग जाता है कि, हीर का प्लान है और बैट पर बबल गम देखने के बाद वो यकीन भी कर लेता है। हीर, से उसका दोस्त कहता है ये सब से बिन मतलब नहीं उलझने के लिए क्योंकि, ये सब गरीबों की कदर नहीं कर सकते है। हीर कहती है वो अपने सपने के बीच कभी भी किसी को नहीं आने दे सकती है। हीर को उसके दोस्त पूछते है क्या उसकी फीस इस बार की किसी और ने भरी है ? तभी हीर याद करती है दिलीप पापा ने उसकी फीस भरी है। टीना और हीर के बीच टशन देखने को मिलता है। जहां हीर अब टीना को दूर रहने के लिए कहती है क्योंकि, दोनों का मामला अब पूरी तरह फिक्स हो गया हुआ है। टीना और नवाब का गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है। हीर के पापा घर शराब पीकर आते है। जहां वो पैसे मांगते है घर से की उसे अब पैसे चाहिए। हीर की मां पैसे देने से इंकार कर देती है। जिसके बाद वो अपनी पत्नी को मारते है।

नवाब का बदला

हीर अपना असाइनमेंट कंप्लीट कर के सर को देती है। जहां उसके सर अब आगे से गलती करने के लिए मना करते है। प्रीति मां की हालत को देखकर हीर को फोन करने का सोचती है। वही, हीर को कॉलेज से मैसेज आता है कि उसे जल्दी कॉलेज आना होगा टीचर को बात करनी है लेकिन असल में ये नवाब की शरारत होती है और वो कॉलेज के क्लासरूम में हीर को बंद कर देता है। जिसके बाद, हीर को प्रीति का फोन आता है और उसे पता चलता है कि उसकी मां की जान खतरे में है। हीर सभी से बाहर माफी मांगती है लेकिन सभी उसका मजाक बनाते है और रूम में टाइम स्पेंड करने को कहते है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर को रात भर नवाब कमरे में बंद करे देता है जिसके बाद हीर की याद नवाब को आधी रात में आती है उसके दोस्तों के साथ। दूसरी तरफ, दिलीप भी काफी ज्यादा परेशान हो जाता है कि हीर इतनी रात में कहा गई है ?

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें