27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

तू जूलिएट जट दी 13th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : दिलीप ने की हीर की मदद, गुलाब ने दिया नवाब को वादा

तू जूलिएट जट दी 13th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, दिलीप हीर को परेशान देख उसे उसकी मदद करने का सोचता है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत हीर से होती है। जहां नौकरों के रूम को देखकर दिलीप हीर से पूछता है कि, उसने बताया नहीं हीर ने उसे बताया नहीं कि, वो यहां रह रही है।

गुलाब का गुस्सा

हीर कहती है उसे ये कमरा बहुत पसंद आ गया है। उस कमरे में कुछ खास बात नहीं है। लेकिन, दिलीप अब हीर को ऐसा करने से मना करता है और कहता है हीर से वो उम्मीद रख सकता है झूठ ना बोलने की। हीर बताती है उस कमरे में सिर्फ नवाब की यादें है। जो हमेशा उसे याद दिलाती है कि नवाब ने उसे छोड़ दिया है। जिसके बाद दिलीप बात पर कुछ कहता नहीं है और उसे पूछता है वो कहां गई थी ? हीर बताती है एडमिशन करवाने गई थी। लेकिन, पैसों की वजह से नहीं हुआ है क्योंकि, 50% का ही स्कॉलरशिप उसे मिला हुआ है। जैसी सुनकर दिलीप खुश हो जाता है और हीर की मदद करने के लिए कहता है। हीर मना करती है लेकिन दिलीप कहता है उसने ऐसे ही नहीं बेटी माना है। हीर मदद के लिए तैयार हो जाती है।

हीर की चिंता

नवाब और हीर दोनों के कॉलेज का पहला दिन होता है। जहां नवाब लैंडलाइन से गुलाब को फोन करता है। गुलाब उसे अपने घर आ जाने की बात करती है लेकिन नवाब कहता है इस चीज से उसे छुटकारा चाहिए। क्योंकि हीर के साथ वो नहीं रह सकता है। जिसके बाद, गुलाब कहती है वो घर से निकाल देगी हीर को। नवाब कहता है छे महीने की बात है और उसके पास प्लान भी है। लेकिन घर से उसे दूर रहना होगा। गुलाब मान जाती है। वही, नवाब और हीर कॉलेज आ जाते है और हीर अपने सपने को लेकर कहती है उसे कुछ अब नहीं चाहिए सिर्फ और सिर्फ अपना सपना पूरा करना है। गुलाब और दिलीप में हीर को लेकर बहस हो जाती है क्योंकि, हीर को उसने नौकरों के कमरे में बंद कर दिया है। दिलीप गुलाब से वादा मांगता है कि, वो हीर की नहीं निकालेगी घर से। गुलाब ये वादा कर देती है कि वो हीर को घर से नहीं निकालेगी।

टीना और हीर की बहस

हीर और नवाब को एक मोड़ पर अहसास होता है कि, दोनों एक – दूसरे के पास है। हीर आईडी के लिए लाइन में रहती है और टीना को लाइन में लगना नहीं होता है और उसकी दोस्त के साथ वो लाइन तोड़ने की कोशिश करती है। ये देखकर हीर टीना को लाइन में आने से मना करती है और दोनों के बीच बहस हो जाती है। टीना हीर को गवार कहती है क्योंकि, उसका लुक उस तरह से होता है। हीर टीना के बातों का उल्टा जवाब देती है और उसे लाइन से बाहर जाने को कहती है। टीना चली तो जाती है लेकिन नवाब को सारे झगड़े के बारे में बताती है। नवाब कोच नवाब को धमकी देते है कि, ये ग्राउंड उसका है और जिस तरह से उसने पुरानी गलती यहां कि तो उसके साथ सही नहीं होने वाला है। नवाब कोच की बात को सीरियस नहीं लेता है। नवाब टीना से कहता है फ्रेशर कि रैगिंग होगी और उसमें टीना उस लड़की को बुलाएगी जिसे उसकी बहस हुई थी। हीर कॉलेज के स्टूडेंट को परेशान देखती है और उनसे बात करने की कोशिश करती है। हीर टीना को धमकी देती है कि, अगर उसने ये नहीं रोका तो, टीना के साथ सही नहीं होगा। नवाब कहता है कौन है वो जिसने वो दे रहा है प्रोफेसर की धमकी ? हीर नवाब के सामने आती है जहां दोनों एक – दूसरे को देखकर हैरान हो जाते है। हीर नवाब को भगौड़ा कहती है और ये सुनकर टीना को समझ नहीं आता है किस तरह ये दोनों एक – दूसरे को जानते है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, हीर को नवाब थैलावाती नाम से चिढ़ाता है और उसे पूछता है क्या हुआ है बताने को। जहां, नवाब को हीर कहती है उसका नाम हीर है। वो हीर जिसे उसने शादी के मंडप में छोड़ दिया उसकी पत्नी। ये सुनकर सभी हैरान हो जाता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें