रिमझिम 12th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां, रिमझिम और समीर को एकसाथ देखकर मोहिनी अपनी चाल चलती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम को लेकर मोहिनी सा उसे कहती है सारी तैयारियां वो करेगी और रूप सा रिमझिम को तैयार करेगी। लेकिन रूप ऐसा करने से मना कर देती है और कहती है ये एक बंजारन है।
मोहिनी की चाल
मोहिनी सा सोचती है रिमझिम को उसकी औकाद कोई और नहीं बल्कि रूप सा ही दिखा सकती है जिसकी वजह से वो ऐसा करने के लिए रूप से कहती है। वही समीर फैसला करता है कि रिमझिम को वो सिखा देगा कि, किस तरह से उसे रहना है। वही रिमझिम और समीर कमरे में रानी सा की नकल करने की कोशिश करते है और समीर उसकी मदद करता है। हालांकि ये हरकत बिल्कुल भी मोहिनी सा को पसंद नहीं आती है। जिसके बाद मोहिनी सा प्रताप को समीर का कुछ करने को कहती है क्योंकि हर वक्त रिमझिम के साथ समीर वही रहता है।
रिमझिम और समीर की नजदीकियां
रिमझिम को समीर खाने को लेकर तौर तरीके सिखाता है। जहां दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आती है। इस बीच ही समीर रानी सा की तरह चलना और आशिर्वाद देने के लिए कहता है। जिसके बाद रिमझिम गिरती है और समीर उसे संभालता है लेकिन, अविवेक दोनों के बीच आता है और तीनों ही गिर जाते है। प्रताप मोहिनी सा को अपने पति को संभालने की बात करता है क्योंकि प प्यार जहां जाता है उसे पीछे ही इंसान जाता है। सुनंदा के साथ मोहिनी के पति रहते है। जहां रंग गोरा करने के लिए वो उपचार लेते है और तभी मोहिनी अपने पति को फोन करती है और वो झूठ कहते है कि, वो पेंटिंग के पास आए हुए है। रिमझिम के बाद समीर अपने कमरे में आता है। जहां वो म्यूजिक का लेटर देखता है और खुशी से वो मोहिनी सा को गले लगा लेता है। उसे समझ नहीं आता अपने सपनों के लिए वो किस तरह से रिएक्ट करें।
रिमझिम को हुआ समीर से प्यार ?
रिमझिम बिल्कुल उसी तरह सारे काम करती है जिस तरह से उसे समीर ने सिखाया हुआ होता है। रिमझिम को देखकर अविवेक कहता है क्या वो समीर की दोस्त से भी ज्यादा कुछ है ? रिमझिम कहती है दोनों बहुत अच्छे दोस्त है इस ज्यादा कुछ नहीं। रिमझिम और अविवेक के बीच समीर को लेकर बातें शुरू हो जाती है। जिसके बाद रिमझिम कहती है अविवेक को कि ये सब बातें नहीं बतानी है किसी को भी। समीर अपने सपने को लेकर रिमझिम के बारे में भी सोचता है। जहां वो म्यूजिक स्कूल ना जाने का फैसला करता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर अपने म्यूजिक और रिमझिम के बीच रिमझिम को चुनता है जिसके बाद रिमझिम उसे हुक्म देती है कि, उसे जाना होगा म्यूजिक स्कूल।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

