31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

पारों संग देव 12th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: देव और पारो की राहें हुई अलग, नलिनी की चाल हुई कामयाब

पारों संग देव 12th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां पारो अब घर को छोड़ने का फैसला करती है।

प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत पारो से होती है। जहां सभी खाने के लिए बैठ जाते है और पारो सभी को खाना देती है। पारो को नौकरों के कपड़े में देखकर बुआ जी को अच्छा नहीं लगता है।

पारो का फैसला

पारो खाना निकालते वक्त कुछ चीजें गिरा देती है। जहां नलिनी उसे तमीज से करने को कहती है और अंबा इस चीज के लिए भी बुआ जी को कहती है, शादी की तारीख सामने आ गई है और अब नलिनी और देव की शादी हो जाएगी। बुआ जी कहती है, अभी भी वो यही चाहेगी कि, देव के लिए जो अच्छा हो उसी से उसकी शादी हो। नलिनी देव को खाना खिलाने को कहती है और अंबा भी बहुत खुश होती है। देव खाना खिला देता है और पारो को ये सब चीजे अच्छी नहीं लगती है। पारो किचन में जाती है तब तक आदा ठाकुर की चिट्ठी पारो तक आती है और वो उसे बाहर बुलाता है मिलने के लिए। सबसे चोरी छिपे पारो मिलने जाती है। जहां पारो को आदा ठाकुर चलने के लिए कहता है क्योंकि, अगर वो भी गई तो, उसके भाई बहन की जान पर खतरा आ जाएगा।

नलिनी की चाल

पारो आदा ठाकुर को कहती है ऐसा कुछ ना करने को जिसे उसे नुकसान हो। वही, देव को लेकर आदा ठाकुर धमकी देता है अगर उसने फैसला नहीं लिया तो, देव की जान पर खतरा आ जाएगा। देव नलिनी के हाथों से ज्यूस पीने ही जाता है लेकिन तब तक पारो गिरा देती है और कहती है ये उसका झूठा था इसलिए उसने ऐसी हरकत की है। अंबा का गुस्सा एक बार फिर पारो पर फूट जाता है और वो कहती है पता नहीं पारो क्या करना चाहती है। नलिनी घर में सभी को हॉल में बुलाती है और फोटो लेती है। वही देव का ध्यान होता है कि पारो कहां गई हुई है ? पारो तभी वहां हाथ में चिट्ठी लेकर आती है।

पारो ने छोड़ा घर

पारो कहती है अब उसे इस घर से जाना होगा और वो हॉस्टल में रहने का फैसला कर ली है। ये सुनकर सभी बहुत खुश होते है लेकिन देव और बुआ जी इस फैसले से नाराज होते है। ऊपर आते ही देव पारो को ये सब करने से मना करता है लेकिन, पारो कहती है इस बार देव उसे ना रोके वही सही होगा। इस बार उसे जाना होगा। विक्रम और नलिनी को उनका प्लान कामयाब लगता है और नलिनी कसम खाती है कि वो पारो की जिदंगी बर्बाद कर देगी। अगली सुबह पारो जाने से पहले देव से मिलती है और देव के काम को देखकर वो पूछता है ये क्या कर रहा है ? देव कहता है उसका मन नहीं लग रहा था इसलिए वो ये कुछ काम कर रहा था। देव कहता है उसे पता था पारो जाएगी लेकिन, आज उसे ज्यादा बुरा लग रहा है। पारो ये सब की वजह पूछती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, देव पारो को वीडियो कॉल करता है। जहां पारो कहती है वो रास्ते में और आगे वहां रहती है तो देव को काला टीका लगाती। इस बीच ही वीडियो कॉल पर आदा ठाकुर को देख लेता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें