सहर होने को है 12th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां सहर को लेकर एक बार फिर से कसौर हो जाती है परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत कौसर से होती है। जहां परवेज उसे जान से मारने की धमकी देता है। वही माहीद सहर से पूछता है वो खिड़की क्यों तोड़ रही है ?
माहीद का गुस्सा
माहीद से बात टालने के लिए सहर बात को टाल देती है क्योंकि उसे लगता है अंदर की बात माहीद को पता चली तो, माहीद परवेज का साथ देगा। जिसके बाद वो कहती है अंदर से आवाज आ रही है और दोनों कान लगाकर बात सुने कि कोशिश करते है। लेकिन तभी वहां ताहिर आता है और सहर से माहीद ताहिर को इंट्रोड्यूस करवाता है। जिसके बाद ताहिर सहर को भाभी कहता है और दोनों की बातें सहर को अजीब लगती है। जिसके बाद सहर वहां से चली जाती है। कसौर कहती है परवेज के खिलाफ वो कभी नहीं जाएगी। वो एक औरत है और औरत की मर्यादा वो जानती है। वही परवेज उसे अब सीधा घर जाने की बात करता है। माहीद को वसीम समान देखने के लिए बुलाता है। क्योंकि, अब दादा जान धीरे – धीरे सारी जिम्मेदारी माहीद को देना चाहते है। इसके लिए अब वसीम लाल चुनरी के थाल में डाल देता है। जहां माहीद की नजर पड़ती है और माहीद को अपनी अम्मी की याद आती है कि किस तरह वो पूरी जिंदगी आजाद रहने के लिए आजादी मांगी लेकिन अंत me उन्होंने अपनी जान दे दी और उसके हाथों में सिर्फ लाल रंग की चुनरी रह गई। कौसर अपनी बेटी से मिलती है और बताती है कि, मदरसे जाने के बहाने वो अब काम पर जाएगी।
सहर की नई मुसीबत
सहर अपनी मां की ये बात सुनकर बहुत खुश होती है और घर चलने के लिए कहती है। सहर को कुछ काम से बाहर जाना होता है जिसके लिए वो कसौर को जाने के लिए कहती है। माहीद को उसके दादा जान और वसीम दोनों ही संभालते है और कब्रिस्तान में माहीद अपनी अम्मी से मिलने जाता है और सहर की नजर उस पर पड़ जाती है। अमाल को उसकी मां चाहिए होती है। जहां डॉक्टर फरीद को वो कहती है कि, उसकी मां रहती तो छोटी वो बना सकती है। लेकिन अमाल वहां से चली जाती है और दरवाजे पर कसौर आती है। फरीद कहता है अमाल को की ये आज से काम देखेगी। कसौर देखती है अमाल चोटी के लिए परेशान है और कसौर बात करती है वो चोटी बन देगी। अमाल को कसौर का प्यार बहुत पसंद आता है और कसौर उसकी चोटी बिल्कुल सही तरह से बनाती है जिसके बाद अमाल का गुस्सा शांत हो जाता है। फरीद कसौर से बात करता है काम के लिए और उसे काम मिल भी जाता है। माहीद की हालत को देख सहर हैरान हो जाती है कि किस तरह से अपनी अम्मी के लिए वो परेशान हो रहा था। वही कुछ लोग लाश को लेकर उल्टी सीधी बातें करते है और माहीद को गुस्सा आ जाता है। नाजिमा को माहीद और सहर को पसंद नहीं आता है और वसीम वादा करता है कि ये निकाह वो होने नहीं देगा।
सहर ने बचाई जान
सहर कुछ दूर देखती है कि, एक शख्स अपनी बेटी को पढ़ने से इंकार करता है। जहां सहर उसकी जान बचाती है और माहीद उस शख्स को जिंदा दफनाने की कोशिश करता है। लेकिन तब तक माहीद के दादी को ये बात पता चल जाती है और माहीद को ताहीर वहां से ले जाने आता है। सहर उस लड़की को और अपनी जान को बचाकर वहां से भाग जाती है। जहां कसौर उसका घर पर इंतजार कर रही होती है। कसौर से सहर झूठ कहती है कि वो लाइब्रेरी में थी लेकिन ऐसा नहीं होता है। वही तभी उसके घर में नाजिमा आती है क्योंकि माहीद के खिलाफ सहर को बुरा भला कहना होता है। नाजिमा से कसौर पूछती है ऐसी क्या बात है जो अकेले करनी है ? नाजिमा कहती है है कुछ बात। वही दूसरी तरफ नाजिमा सहर को लाल चुनरी देती है और कहती है कल से मदरसे में उसे यही पहनकर आना है क्योंकि माहीद को ये रंग बहुत पसंद आता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, माहीद अल्ला से माफी मांगने के लिए मजीद जाता है। जहां नाजिमा सहर को लेकर आती है और उसे लाल रंग की चुनरी देती हैं। जिसके बाद सहर को माहीद देखता है। वही सहर से उसकी मां पूछती है क्या सच में वो अपने सपने से पीछे हट रही है ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

