रिमझिम 10th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां अब रिमझिम के सामने राजा सा का सच आ गया है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां वो रानी सा और अपने पापा को बहुत ही ज्यादा याद कर रही होती है। वही घर में आती है पुलिस।
मोहिनी को लगा डर
रिमझिम और समीर सभी एक दूसरे पर शक करते है कि आखिरकार कौन है वो इंसान ? ऐसे में मोहिनी सपना देखती है कि घर में पुलिस आई हुई होती है और उसका काला सच सबके सामने आ जाता है कि, किस तरह उसने रानी सा की मौत की है। मोहिनी को समझ नहीं आता है पुलिस को सबुत क्या और कहां से मिला है ? मोहिनी ये सपना देखकर डर जाती है और अब राजा के खिलाफ चल रही होती है चाल। रिमझिम अपने पापा के तस्वीर पर हार डालती है और इस बीच ही मोहिनी राजा सा के जूते को लेकर घर के नौकर को डांटती है और रिमझिम को उसे जूते को देखकर राजा सा पर शक जाता हैं। घर के नौकर को रिमझिम अपना काम करने के लिए कहती है।
प्रताप की असलियत
प्रताप के कमरे में आकर समीर रानी सा को लेकर सबूत ढूंढने की कोशिश करता है और ऐसे में वो देखता है कि उसे पेपर नजर आते है क्योंकि ये पूरा काम सिर्फ और सिर्फ राज गद्दी के लिए हुआ है। जिसके समीर के सामने सारी सच्चाई आ जाती है। राजा सा के बारे में बताने के लिए रिमझिम कॉल करती है समीर को लेकर समीर फोन नहीं उठाता है और कमरे में प्रताप आ जाता है और दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। अविवेक को रिमझिम कमरे में जाने के लिए कहती है लेकिन वो छिपकर रिमझिम की गाड़ी में बैठ जाता है और रानी सा के उस स्थान पर रिमझिम जाती है। जहां उन्हें रखा गया था। रिमझिम को पता चलता है ये सब किसी और ने नहीं बल्कि राजा सा ने किया है और वो कुल्हाड़ी से रिमझिम को मारने आते है। रिमझिम हैरान रहती है राज गद्दी के लिए कोई ऐसा कैसे कर सकता है ? प्रताप और समीर के झगड़े को मोहिनी आकर सुलझाती है और कहती है आपस में ही क्यों ? रिमझिम की जान खतरे में देखकर अविवेक अपनी दीदी को पुकारता है और रिमझिम वहां से हट जाती है। ये देखकर रिमझिम वहां से जाने की कोशिश करती है लेकिन राजा सा कुछ उसे जाने नहीं देते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रिमझिम के भाई अविवेक की जान राजा सा लेने की कोशिश करते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

