अनुपमा 10th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा को राही कहती है इतनी अच्छी अरेंजमेंट के बाद भी कैसे हुआ है ये सब ?
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा के काम की तारीफ सभी लोग करते है और अनुपमा से उन्हें काम देने की बात करते है। अनुपमा परी और ईशानी से बात करवाती है।
अनुपमा का फैशन
जहां दोनों के काम के लिए उन्हें अगली सुबह बुलाया जाता है। दूसरी तरफ अनुपमा को लेकर सभी लोग चिंता में रहते है कि, किस तरह अनुपमा के साथ ये हादसा हो गया है। अनुपमा को लेकर फिर पता चलता है कि उसकी हालत ठीक है। बा को चिंता होती है कि, परी और ईशानी भी उसके साथ है। बाउजी कहते है, अनुपमा की चिंता करनी चाहिए। अनुपमा की सब महलम पट्टी कर देते है और उसे दूध देते ह पुणे के लिए। जहां अनुपम नाटक करती है लेकिन सभी अपनी जिद्द से उसे पीला देते है। राही को परेशान देखकर अनुपमा पूछती है क्या हुआ है ? राही कहती है, इतना अच्छा होने के बाद भी अरेंजमेंट कैसे ख़राब हो गया है ? सभी लोग कहते कड़ी से कड़ी जोड़ने की बात करते है। जहां, अनुपमा पान की खुशबू की बात करते है। वही राही कहती है उसने देखा था कि दरवाजे के पीछे कोई है। सभी लोग सबूत ढूंढने की कोशिश करते हैं और वायर सभी को मिलता है। जहां, सभी लोग सोचने लग जाते है ये काम किसका होगा ?
वसुंधरा और ख्याति की हुई बहस
वसुंधरा को गौतम बताता है जिस तरह से अनुपमा को कोई चोट नहीं लगा उसे पता चलता है कि ये एक स्टंट है वायरल होने का। इस बीच अनुपमा के स्पोर्ट में ख्याति कहती है वो ऐसा नहीं कर सकती है। लेकिन माही और वसुंधरा दोनों ही ख्याति को कहती है ऐसा ही हुआ होगा और हर बात पर उसे अब अनुपमा का साथ देना बंद करना होगा। ये बात सुनकर सभी वहां से चले जाते है और वसुंधरा मुंबई की मीटिंग के बारे में पूछती है। अनुपमा फोन का नाटक करती है और कहती है चोर पकड़ा गया है पुलिस ने उसे पकड़ लिया हुआ है। अकेले में कृतिका जाकर उस शख्स से बात करती है जिसने सब कुछ खराब किया होता है। ऐसे में कृतिका को अनुपमा का ये सब नाटक लगता है और अनुपमा पीछे खड़ी उसका वीडियो बनाती है। बाहर कृतिका को लेकर आती है अनुपमा जहां, कृतिका अनुपमा को बताती है कि अनुपमा ने उससे उसका काम ले लिया था। जिसकी वजह से ये सब उसने किया हुआ है। अनुपमा समझाती है कि, काम उन्हें खुद ऐसा करना चाहिए कि, कोई भी काम दूसरे को ना दे उसका। चॉल वाले सजा देने की बात करते है। जहां पुलिस आती है और कृतिका को गिरफ्तार करती है। कृतिका माफी मांगती है लेकिन अनुपमा कहती है वो पकड़ी गई है सिर्फ इस डर से वो माफी मांग रही है। राही को प्रेम की चिंता होती है। प्रेम फोन नहीं उठा रहा होता है। प्रेम अपने दोस्तों के जरिए वरुण यानी रजनी के बेटे से मिलता है। दोनों के बीच बातचीत और मजाक मस्ती चलती है। वही राही अनुपमा को मंगलसूत्र की बात बताती है। अनुपमा राही को चिंता करने से मना करती है। वरुण प्रेम को बताता है कि, किस तरह से राजनेताओं का दबदबा है और आगे जाकर भी वो वही करेगा। प्रेम को राही की चिंता होती है और वो घर जाने की बात करता है। प्रेम को वरुण डघर छोड़ने के लिए कहता है लेकिन वरुण की हालत देख प्रेम गाड़ी चलाने के लिए कहता है लेकिन वरुण किसी की भी सुनता है और वो वरुण प्रेम के साथ ड्राइव करता है। जहां उसकी कार का एक्सिडेंट हो जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, वरुण की गाड़ी का एक्सिडेंट हो जाता है। जहां राही को फोन आता है कि, हिट एंड रन केस में उन्होंने प्रेम को गिरफ्तार किया हुआ है। ऐसे में, प्रेम पुलिस वालों को अपनी बात कहता है और अनुपमा राही वहां आते है। जिसके बाद प्रेम कहता है गाड़ी वो नहीं बल्कि, वरुण चला रहा था और वरुण इस बात को झूठ कहता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

