संपूर्णा 9th दिसंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी आकाश के खिलाफ कोर्ट में देती है सबुत।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां मिट्टी अपनी असलियत और आकाश के बारे में सभी को बताती है किस तरह से आकाश नैना की जान लेने की कोशिश कर रहा था।
आकाश का प्लान हुआ फेल
मिट्टी के एक – एककर सारा सच बताती है कि, आकाश के लिए उसने सुहाना के घर उसे छोड़ा हुआ था। पृथ्वी को अपने बयान के लिए वकील कघरे में बुलाती है और पृथ्वी को ऐसा करने से आकाश मना करता है लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। आकाश को भी लोग शांत रहने के लिए कहते है। जिसके बाद पृथ्वी याद करता है उसने अपना गुनाह पहले ही सत्येंद्र के सामने कबूल कर लिया था। अदालत के सामने पृथ्वी अपना बयान देता है। वही दूसरे बयान में रोहित ने आकाश को फोन पर बात करते सुना था कि, किस तरह पैसे देकर वो नैना और मिट्टी को मारना चाहता था। आकाश की मां आकाश के साथ – साथ अपने सर पर भी ये सब का इल्ज़ाम लेती है क्योंकि इस हैवान को उसने ही जन्म दिया है।
मिट्टी और सत्येंद्र हुए एक ?
मिट्टी अदालत के सामने बताती है कि, नैना की बेटी अभी जिंदा है और अदालत उसका DNA टेस्ट करवाने के लिए कहती है। आकाश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाती है। ये देखकर आकाश की मां को आकाश के लिए बुरा लगता है। लेकिन वो कुछ कर नहीं पाती है। मिट्टी मीडिया के सामने कहती है, आज असल मायने में सच की जीत हुई है। सत्येंद्र सभी बच्चों के लिए बलून लेकर आता है और मिट्टी को भी देता है और कहता है इस बार उसे अपने लिए कुछ मांगना चाहिए। लेकिन फिर भी मिट्टी अपने बच्चों के लिए मांगती है।

