27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

पारों संग देव 8th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: पारो और देव में हुई बहस, नलिनी लेगी देव की जान

पारों संग देव 8th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां पारो और देव दोनों के बीच हो जाती है बहस।

प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत पारो से होती है। जहां पारो को देव कमरे से जाने के लिए मना करता है लेकिन पारो देव की बात नहीं मानती है और कमरे से बाहर चली जाती है।

बुआ जी ने दिया साथ

नलिनी पारो के कमरे में पारो को डराने के लिए आती है। जहां वो पारो के आगे पीछे केरोसिन डाल देती है और तब तक कहती पारो कहती है वो बहुत अच्छे से समझ चुकी है कि, नलिनी और देव एक दूसरे से प्यार करते है। ऐसे में नलिनी कहती है उसने बुआ जी ओर जादू किया हुआ है और ऐसा नहीं है तो उसे देव का फोटो जलाना होगा। जिसके बाद देव जी तस्वीर को पारो जला देती है और पारो अपने आपको भी सजा देती है कि, और अपने हाथ को जला देती है। इस बीच दोनों की बातचीत को रश्मि रिकॉर्ड कर लेती है। अगली सुबह नलिनी देव के लिए खाना और स्मूदी बनाती है और देव ये सब हैवी खाने से मना कर देता है। जिसके आबाद नलिन उसे स्मूदी देती है। लेकिन पारो उस स्मूदी को फेक देती है और ये देखकर अंबा का गुस्सा पारो पर फूट जाता है। पारो कहती है इसमें मूंगफली है और ये देव जी के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में अंबा नलिनी को बुरा भला कहती है और कहती है उसे ध्यान रखना चाहिए था।

नलिनी की धमकी

नलिनी के कमरे में अंबा आती है और कहती है हर बात में नलिनी का वो साथ दे रही है लेकिन देव की बात आएगी तो वो देव को चुनेगी। नलिनी का गुस्सा पारोपर फूट जाता है और पारो से वो अब बदला लेना चाहती है। रश्मि उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश करती है लेकिन नलिनी रश्मि की बातों पर ध्यान ना देखकर कहती है अब उसे पारो की जान चाहिए। विक्रम को ये बात रश्मि बताती है और विक्रम कहता है उसे नलिनी से दोस्ती करनी होगी। क्योंकि, बिजनेस के घोटाले में वो भी शामिल है। ये सुनकर रश्मि भी हैरान हो जाती है। वही छत पर पारो कपड़े सुखाने जाती है और नलिनी रश्मि को कहती है दस मिनट में होगा धमाका। जिसके बाद देव की नजर पारो पर जाती है और पैर फिसलने से पहले देव पारो को बचा लेता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, बुआ जी बीमार होने का नाटक कर रही है ये बात पारो समझ गई होती है। दूसरी तरफ बिजनेस के लिए अंबा ने जो चेक दिया था वो बाउंस हो गया है। घर में पुलिस आती है अंबा को गिरफ्तार करने के लिए।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें