झल्ली 6th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर और निरवैर दोनों को एक कर अमृत उनसे दूर हो जाती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नूर अमृत और निरवैर से होती है। जहां अमृत निरवैर से उसकी दिल की बातें करने की कोशिश करती है लेकिन वो कह नहीं पाती है।
नूर का फैसला
जिसके बाद नूर उसकी दिल बात निरवैर से कहती है। अमृत वहां से चली जाती है और नूर कहती ह अमृत उसे बहुत प्यार करती है लेकिन निरवैर इस बात का जवाब नहीं देता है। निरवैर अपने कमरे में रहता है और अमृत वहां आते है, जहां निरवैर और नूर की हालात को अमृत बखूबी तरह से समझ जाती है और ये बात कही ना कही रमजीत भी जानती है कि, नूर निरवैर से प्यार करने लगी है। रमजीत से नूर अमृत ने उसके लिए बहुत कुछ किया है और अब ये फैसला उसका है कि अमृत और मास्टर जी उसके साथ रहे।
अमृत का फैसला
अमृत अपने पापा जी को सारी बात बताती है और पापा जी उसे कहते है कि वो जो भी कर रही है सोच कर करे। अमृत कहती जो करना था उसे वो कर ली है। नूर निरवैर का इंतजार करती है और घरवालों से मिलती है। घरवाले अब नूर को इंतजार करने से मना करते है क्योंकि उसकी बस का टाइम हो गया होता है। लेकिन, नूर रुकती है और निरवैर वहां आता है। जहां नूर की वो तारीफ करता है कि आज उसने चप्पल पहनने में कोई गलती नहीं की है। वो अब अपनी जिंदगी का फैसला कर सकती है। नूर से मिलने अमृत के पापा आते है और सभी को अमृत का वीडियो दिखाते है। अमृत अपने इस वीडियो में कहती है निरवैर और नूर दोनों एक दुसरे के लिए बने हुए है। उनका प्यार समझने के लिए अमृत ने गलती कर दी है। अमृत की बातों से सब इमोशनल हो जाते है। वही नूर से निरवैर अपने प्यार का इजहार करता है। दोनों का गृहप्रवेश बिजी करवाती है और कहती है और नूर को निरवैर मास्टर जी कहने से मना करता है।

