मैन अतिसुन्दर के शनिवार के एपिसोड में राध्या ने डेकोरेशन वालों को बुलाया और उन्हें पूरा घर सजाने को कहा। वहीं, प्रथम वहां आया और उसने देखा राध्या को उसके भैया और भाभी की सालगिरह के लिए मेहनत करते हुए।
प्रथम दुविधा में पड़ गया कि उसने जो वॉइस रिकॉर्डिंग में सुना और जो उसने अनुभव किया उसमें राध्या कैसी है? उसने मुझसे ऐशोआराम की ज़िंदगी जीने के लिए मेरे साथ जो शादी की पर मैंने उसको कभी आराम करते हुए नहीं देखा नाहीं किसी का दिल दुखाते न देखा बल्कि वह सभी की मदद करती है।
राध्या प्रथम से डेकोरेशन की मदद पूछने का सोचा लेकिन वह उसके गुस्से के वजह से उसके पास गई नहीं। इसी बीच प्रथम को मिश्रा जी का कॉल आया और उसने परोक्ष रूप से राध्या की मदद करदी यह कहते हुए कि गोल्डन रंग बहुत रॉयल लगता है।
प्रथम आगे चलकर आ रहा था इसी बीच उसका पैर फिसल गया और राध्या ने उसे बचा लिया। यही समय ऊपर लगा हुआ गुब्बारा फटकर नीचे उन दोनों पर गिर गया। दोनों एक दूसरे की आंखों में देखने लगे।
दादी ने उन दोनों को एक साथ देखा और वह सीधे गयी निहारिका के पास जिसने कहा उसने अभी एकता के लिए स्पा का सेशन करवाया। दादी ने उसके ऊपर पानी फेक दिया और कहा राध्या ने बाजी मारली।
वहीं, जब एकता अपने कमरे में आई तो उसने लाल रंग की एक सुंदर साड़ी देखी और उसे लगा वह अहम ने उसके लिए लायी। पर राध्या ने वह उसके लिए लायी थी।
निहारिका ने मौका देखकर डेकोरेशन वाले को दो पिलर स्टोररूम में रखने के लिए उसे दोगुने पैसे दिए। वहीं, राध्या अपने कमरे में तैयार होने गयी तो उसने देखा प्रथम तैयार हो गया है लेकिन उसके जैकेट के पीछे टैग लगा हुआ है। वह टैग निकालने के लिए उसके पास आई तो प्रथम ने खुद ही निकाल दिया।
राध्या ने उससे पूछा वह ठीक है? प्रथम ने कहा तुम्हे किसी और का क्या लेना देना? राध्या ने कहा यह बात तो हमें बोलनी चाहिए जिसके बारे में जानते हैं और कहकर चली गयी। प्रथम ने कहा शायद निहारिका का स्टैंड लेने की उसने बात कहि।
जब राध्या तैयार होकर नीचे आयी तो निहारिका ने उससे कहा कि उसने दो पिलर को स्टोररूम में रखने को कह दिया। राध्या चली गयी स्टोररूम में और वह अंदर आकर नीचे गिर गयी और उसके ऊपर गद्दा और पिलर गिर गया। यह प्लान दादी और निहारिका का था ताकि वह अंदर बंद रहा जाए।
साथ ही मामी एकता को लेकर नीचे आयी और उन्होंने कहा कि रजनी ने उसके लिए पार्टी प्लान की। वहीं, रजनी ने कहा यह आईडिया उसका नहीं बल्कि राध्या का था। वहीं, सभी लोग राध्या को ढूढने लगे कि आखिर वह कहां है?
निहारिका मौका देखकर प्रथम के पास गई और उसने प्रथम से कहा कि उस दिन वह दोनों डांस नहीं कर पाए थे लेकिन आज वह उसके साथ कपल डांस करने को कहा। उसी समय प्रथम को खांसी आ जाती है और रजनी उसे राध्या को ढूंढने को कहती है। प्रथम उसे ढूढने जाता है कि उसे महादेव की कृपा से कुछ अनुभूति होती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

