झल्ली 5th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां निरवैर अमृत को माफ के देता है लेकिन नूर के लिए हो जाता है परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत निरवैर से होती है। जहां बिजी से नूर कहती है और अब मन्नू मां को भी माफ कर देने के लिए क्योंकि ये सब में उनकी कोई भी गलती नहीं है।
नूर का फैसला
नूर के फैसले से बिजी बहुत खुश होती है और कहती है, कि समझ बड़े होने से नहीं बल्कि समझदारी से आती है। जोकि नूर ने कर दिखाया है। ऐसे में निरवैर भी नूर से माफी मांगता है और नूर उसे अमृत को माफ करने के लिए कहती है क्योंकि अमृत ने जो भी किया है सिर्फ और सिर्फ निरवैर की खुशी के लिए किया है। नूर घर में निरवैर और अमृत के कुछ फोटो दिखाती है जहां सभी उन पलों को याद करने लग जाते हैं। नूर की बात को मान कर अमृत से निरवैर माफी मांग लेता है। वही इस बीच ही निरवैर और घरवालों को नूर अपने बोर्डिंग स्कूल जाने की बात करती है और तभी ही तुरंत निरवैर अमृत का हाथ छोड़ देता है। बिजी ऐसा करने से नूर को मना करती है लेकिन नूर कहती है वो दूर नहीं जा रही है कभी – कभी आती रहेगी। नूर के फैसले को बिजी मान जाती है।
निरवैर करने लगा है नूर से प्यार ?
सपने में निरवैर देखता है नूर कोई काम कर रही है। जहां, उसे चोट लगने वाली होती है लेकिन निरवैर उसकी जान को बचा लेता है। जिसके बाद निरवैर और नूर के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आती है। निरवैर का ये सपना टूटता है और वो, देखता है नूर की वजह से वो इतना परेशान कैसे हो गया है ? नूर के लिए निरवैर रात भर सोचता है और अमृत की जगह वो नूर को कहा देता है कि वो उसे प्यार करता है। वही अगली सुबह अमृत नूर के कमरे में आती है और उसे माफी मांगती है कि वो अच्छी बहन और दोस्त नहीं बन पाई। नूर उसे ये सब कहने से मना करती है और इस बीच ही अमृत बताती है कि उसे निरवैर को वापस से शादी के लिए प्रपोज करना है क्या उसकी मदद करेगी ? नूर मदद के लिए तैयार हो जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अमृत निरवैर और नूर की जिदंगी से दूर चली जाती है। जहां वो कहती है, नूर और निरवैर को अपनी जिदंगी एक करके आगे बढ़नी चाहिए।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

