संपूर्णा 5th दिसंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी और नैना दोनों की जान खतरे में आ जाती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मिट्टी और सत्येंद्र से होती है। जहां सत्येंद्र मिट्टी से चिराग के बारे में पूछता है और मिट्टी कहती है चिराग को उसने स्कूल भेज दिया है। सत्येंद्र कहता है, काश इस पल पर वो भी रहता है।
आकाश का नया प्लान
आकाश के आदमी उसे बताते है कि, नैना को जहां से शिफ्ट किया गया है वो यही जगह है लेकिन, नारायण गढ़ लेकर गया है। पृथ्वी भी यही जानकारी लेकर आता है और आकाश को पता चल जाता है कि इंफॉर्मेशन बिल्कुल सही है। पृथ्वी आकाश को अभी कुछ भी करने से मना करता है क्योंकि कुछ भी हुआ तो नाम आकाश पर आ जाएगा। लेकिन आकाश उसकी बात नहीं सुनता है। वही मिट्टी को सुहाना की मां का फोन आता है और उसे पता चलता हैं कि, नैना की अर्जेंट डिलीवरी होने वाली है। जिसे सुनकर मिट्टी सुहाना के घर जाने के लिए निकलती है। मिट्टी की बात सुहाना से होती है और वो बताती है कि सब कुछ कर लिया है उसने बस यहां नैना और उसके आने की देरी है। आकाश अपने आदमियों को मिट्टी और नैना दोनों को जान से मारने के पैसे देता है और ये बात रोहित सुन लेता है।
नैना की हुई मौत ?
आकाश के कहने पर उसके आदमी ऐसा काम करने को तैयार हो जाते है। जहां मिट्टी और नैना दोनों ही एंबुलेंस में होते है और दोनों की हालत बहुत सीरियस हो जाती है। सत्येंद्र बार – बार मिट्टी को फोन करता है लेकिन, उसका फोन नहीं लगता है। सुहाना सत्येंद्र को फोन कर सारी बात बताती है। जिसके बाद सत्येंद्र भी हॉस्पिटल के लिए निकल जाता है। नैना और मिट्टी के लिए खबरें छपना शुरू हो जाती है और रोहित ये सब देखकर परेशान हो जाता है। जहां वो टीवी बंद कर देता है। सत्येंद्र को डॉक्टर कोई जवाब नहीं देते है और उसे पता चलता है कि नैना सिंह की मौत हो गई है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नैना और उसके बच्चे की मौत हो जाती है। जहां मिट्टी और सभी लोग उसके लिए शांति यात्रा निकालते है। वही मिट्टी कसम खाती है कि, आकाश को वो सजा दिलाकर रहेगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

