30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

बिंदी 5th दिसंबर  2025 रिटेन अपडेट: सौरभ की जान आई मुश्किल में, बिंदी पर आया खतरा

बिंदी 5th दिसंबर  2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां बिंदी सुधा मामी को लेकर होती है परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिंदी से होती है। जहां बिंदी कृष जी बनकर भैया जी के घर में जाना चाहती है और इस चीज के लिए घर के पहरेदार भी मान जाते है।

भैया जी का प्लान हुआ फेल

बिंदी कृष जी बनकर आती है और लालड़ी और शुभम को बचाने के लिए। दूसरी तरफ माही अपने दोनों दोस्तों के साथ लाड़ली और शुभम से मिलने आता है। माही दोनों के साथ खेलना चाहता है और दोनों, को भैया जी के आदमी कहते ह अगर सच बताया तो सही नहीं होगा। अविराज गोदाम में सौरभ को लेकर जाता है। जहां अविराज के पल – पल की खबर भैया जी के आदमी उसे देते है। बिंदी कृष जी बनकर सभी को अपनी कहानी बताती है और लाड़ली और शुभम को कोई हिंट देना चाहती है। जहां वो कहती है, कि कुछ अमृत को सुधा कहती है और शुभम को समझने लग जाता है। अविराज दिखाने के लिए शुभम को मारता है और कहता है जब तक आदमी का पता ना चले ऐसा ही करना है।

बिंदी की परेशानी

बिंदी से मिलने भैया जी आते है। जहां भैया जी देखते है कि, कृष जी बनकर घर में कहानी सबको सुना रही है। इस बीच ही, भैया जी आते है और बिंदी का आशीर्वाद लेते है और बिंदी को बात याद आता है कि, इन्होंने ही मौत की है पल्लवी की। भैया जी आशिर्वाद लेकर भेज देते है बिंदी को। जिसके बाद माही को बिंदी कहती ह कहानी अधूरी है पूरी नहीं सुनी है ? माही अपने पापा से रिक्वेस्ट करता है और कहता है इसे कहानी सुनी है। जिसके बाद भैया जी मान जाते है और इस बीच ही, बिंदी शुभम को कहती है वो बिंदी है। अविराज की नजर आदमियों पर जाती है और अविराज भैया जी के आदमियों को मार देता है। अविराज गुंडे के फोन से बात करता है और कहता भैया जी को इस अड्डे पर आने के लिए। भैया जी के कमरे तक बिंदी पहुंच जाती है और अविराज बात करता है कि, किस तरह से सौरभ को वो यहां लेकर आया है। अविराज और भैया जी की बातें बिंदी सुन लेती है और उसे पता लग जाता है कि सब गोदाम पर जा रहे है। सौरभ अविराज पर चिल्लाता है कि, किस तरह से उसके बच्चों को बांध कर रखा गया है। अविराज कहता है ये बात सौरभ नहीं समझ पाएगा। ये सिर्फ और सिर्फ अविराज समझ सकता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, काजल एक बार मौका मांगती है दया नंद से बात करने का। जहां भैया जी अविराज को बंदूक देते है और कहते है, कि सौरभ को जान से मार देने को।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें