बिंदी 4th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अविराज भैया जी को धोखा देने में कामयाब हो जाता है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिंदी से होती है। जहां बिंदी और सौरभ भैया जी को बेवकूफ बनाने का काम करते है और अविराज सारी चीजें झूठ कहता है।
भैया जी का प्लान हुआ फेल
अविराज भैया जी से कहता है बिंदी उसकी बेटी नहीं है। वो एक अनाथ है जिसके लिए काजल और सौरभ दोनों उसे बेवकूफ बना रहे होते है और ये सच उसे सौरभ ने बताया है। भैया जी पूछते है इतनी आसानी से कैसे बताया उसने ? अविराज कहता है उसने मारा है और धमकी दी सच बताने को। जिसके बाद भैया जी अविराज को वीडियो कॉल करते है और ऐसे भी बिंदी तब तक सौरभ को बांध देती है और अविराज उसे एक हाथ से मारता भी है। जिसके बाद वो भैया जी को दिखाता है और भैया जी को उस पर विश्वास भी हो जाता है। ऐसे में सुधा भी देखती है कि उसके पति के साथ क्या – क्या हो रहा है। सुधा ये सब अविराज और सौरभ का प्लान बताती है।
सुधा की चाल
भैया जी के फोन कट करने के बाद सौरभ और अविराज दोनों ही सुधा और अपने बच्चों को लेने जाने की बात करते है। लेकिन बिंदी उन्हें रोकने की कोशिश करती है। बिंदी को पता चलता है कि, माही के घर पर सुधा मामी है ना की गोदाम पर। कृष की का आशीर्वाद लेकर बिंदी बचाने के लिए जाती है और सुधा भैया जी को अपनी बात समझाने की कोशिश करती है और वो कहती है ये सब एक झूठ है और कुछ नहीं है। लाड़ली और सौरभ को भी सुधा के पास लेकर आया जाता है। जहां, तीनों को चाकू से मारने की धमकी दी जाती है और सुधा कहती है काजल और उसके बच्चे से उसका कोई लेना देना नहीं है। बिंदी भैया की के घर के सामने आ जाती है लेकिन पहरेदारी होने के कारण बिंदी को समझ नहीं आता है कि वो जाए कैसे ? बिंदी पालखी आते हुए देखती है और कृष की महाभारत की गाथा सुनती है। जिसके बाद बिंदी ठान लेती है वो किसी भी तरह उसके घर में जाएगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, दामिनी काजल से कहती है भैया जी और भी ज्यादा खतरनाक हो गए है। ऐसे में, वो कुछ भी कर सकता है। वही कृष जी बनकर बिंदी भैया जी के घर जाती है। जहां, भैया जी बिंदी से कहते है कि, कब से वो उसका इंतजार कर रहे थे।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

