26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

अनुपमा 3rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: मुंबई में हुआ पराग और अनुपमा का सामना ? रजनी ने चली चाल

अनुपमा 3rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, फैशन शो को लेकर अब अनुपमा ने बना लिया है नया प्लान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रजनी से होती है। जहां रजनी वरुण पर चिल्लाती है कि सही समय पर उसे पर जिम्मेदारी रजनी ने नहीं डाली जिसकी वजह से आज ये सब हो रहा है।

अनुपमा का रैंप वॉक

रजनी से मिलने उसके क्लाइंट आते है और उसे चॉल गिरवाने की बात करते है। इस बीच ही चॉल को लेकर हिस्सेदारी की बात होती है और रजनी इस हिस्से में 30 नहीं बल्कि अपना 50%मांगती है क्योंकि, रजनी ने अगर मना किया तो वो चॉल नहीं गिरेगा। अनुपमा चॉल के बीचों बीच अपना फैशन शो दिखाती है और रैंप वॉक करती है। किसी को समझ नहीं आता है ये क्या कर रही है अनुपमा ? अनुपमा सभी को बताती है ईशानी और परी के साथ क्या हुआ है? जिसके बाद दोनों के टैलेंट को दिखाने के लिए अनुपमा डांस कंपटीशन के साथ – साथ रैंप वॉक और फैशन शो की बात करती है। क्योंकि, वहां मीडिया रहेगी। काम मिलेगा और दोनों को नई पहचान मिलेगी। जसप्रीत भारती अनुपमा को वापस सोचने को कहते है क्योंकि, जो कर सकते है वो हंस भी सकते है। अनुपम को सरिता ताई कहती है रैंप वॉक पर सभी कितनी सुंदर लड़की होती है लेकिन हम कैसे है ? ये प्लान काम नहीं करेगा।

राही की पहली क्लास

राही को छोड़ने के लिए प्रेम उसके कॉलेज आता है और दोनों के बीच ईशानी को लेकर बातें होती है कि, अभी उस पर क्या गुज़र रहा होगा ? ईशानी को लेकर प्रेम अभी शांत होने के लिए कहता है क्योंकि उसके पास अनु मां है। वही प्रेम राही को कॉलेज के बाहर छोड़ देता है और कहता है लेने वो खुद ही आएगा। जिसके बाद राही और प्रेम के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है। राही क्लास के अंदर जाती है। जहां वो गलती से अपने सर से टक्करा जाती है। राही के सर को राही का नाम पता होता है और वही उसके टीचर भी होते है। अनुपमा सुंदरता को लेकर सभी को समझाती है कि लोग हर उम्र में सभी का मजाक बनाते है लेकिन, उन्हें खुद पर कॉन्फिडेंस होना चाहिए। अनुपमा के इस प्लान में डांस रानी उसका साथ देती है। वही रजनी से पूछा जाता है चॉल के लोग को वो कैसे मनाएंगे ? रजनी को अनुपमा का वादा याद आता है और रजनी कहती है उसकी चिंता आपको करने की जरूरत नहीं है। अंश बा के बिज़नेस की नई शुरुआत करता है और कहता है इस बार सब कुछ अच्छा होगा। ईशानी सभी को रैंप वॉक सिखाती है और सभी उसी तरह से करते है। अगली सुबह अनुपमा पूजा पाठ करती है और तुलसी से बात करती है। जहां भारती अनुपमा की बात को सुनती है और समझती है। बातों ही बातों में भारती की शादी की बात करती है। जहां वो कहती है अब उसे किसी पर विश्वास नहीं रह गया है और घर पर आई – बाबा शादी के लिए फोर्स कर रहे है। अनुपमा समझाती है कि, विश्वास करना होगा और जिदंगी में उसे आगे बढ़ना होगा। इस बीच ही अनुपमा को रजनी की बात याद आती है कि रजनी को तलाश है अपने बेटे के लिए एक लड़के की।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रास्तों में गड्ढे होने के कारण वहां प्रेग्नेंट लेडी गिर जाती है। जिसके बाद रजनी से सब अनुपमा को बात करने को कहते है। वही दूसरी तरफ रजनी से बात करने के लिए अनुपमा उसके ऑफिस में आती है और रजनी के पिए उसे बताते है कि गौतम गांधी पराग के साथ आया है। रजनी ये बात अनुपमा से छिपाने की कोशिश करती है लेकिन, अनुपमा बाहर पराग को देखती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें