अनुपमा 2nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब ईशानी को लेकर जो जाती है परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपम रजनी से बात करती है और कहती है इस शो के लिए एक चीफ गेस्ट भी आ रहा है।
अनुपमा की परेशानी
अनुपमा कहती है इस कंपटीशन में कुछ भी हो चीफ गेस्ट थोड़ी मतलब है। उन्हें डांस करना है। अनुपमा बताती है कि कोई और नहीं बल्कि रजनी ही है चीफ गेस्ट। जिसके बाद दोनों अनुपमा उसे डांट लगाती है और कहती है वो बहुत खुश है। इस बीच ही प्रार्थना पराग से कहती है जबदस्ती करने से अच्छा नहीं होने वाला है। क्योंकि अंश उसका पति है और पति के पास वो जाएगी। पराग पूरी तरह अंश से मिलने के लिए मना करता है और वसुंधरा इस बात में पराग का साथ देती है। जिसके बाद प्रार्थना कहती है कितने और तलाक करवाएगी वो ? अपने घर के बच्चों के साथ कौन करता है ऐसा ? वसुंधरा कुछ कहती नहीं है लेकिन राजा प्रार्थना की बात पर सिटी मारता है। जहां वो उसकी बात को सही कहता है। वही माही को बा का चमचा कहता है। इस बात पर राजा कहता है राही भाभी के साथ कोई कुछ करके दिखाए लेकिन माही भाभी तो कुछ बोलेगी भी नहीं। निशानी अपने एड लिए बहुत खुश होती है। जहां अनुपमा भी सभी को एक – एककर फोन कर याद दिलाती है ऐड के लिए। परी का मन राजा को लेकर उदास हो जाता है।
ईशानी की परेशानी
ईशानी का एड देखने के लिए वसुंधरा भी आती है और वो देखना चाहती है ऐसा क्या काम कर दिया है उसने ? ईशानी और अनुपमा दोनों को ही बा कोसती है। जिसके बाद, पाखी ईशानी के लिए सपना देखना शुरू कर देती है कि वो भी ईशानी के साथ वही रहेगी और आराम करेगी मुंबई में। लेकिन एड शुरू होते ही किसी और की तस्वीर नजर आती है। जहां ईशानी का गुस्सा उस पर फूट जाता है। ईशानी प्रोडक्शन हाउस को फोन करती है। जहां वो कहते है, एड वाली उनकी भांजी थी। इसलिए उन्होंने ऐसा किया है। ये सब चीज को देखकर परी और ईशानी दोनों ही इमोशनल हो जाते है। अनुपमा समझाती है परी और ईशानी को कि ये उनका मेहनत है और मेहनत पर कभी भी उन्हें शक नहीं करना चाहिए। ईशानी कहती है यहां काम ही ऐसे होता है। दूसरे का गला कटो और आगे जाओ। अनुपमा ऐसा सब सोचने के लिए मना करती है और उन्हें सांप सीढ़ी लाकर देती है। जहां वो कहती है काटने के बाद भी हम कोशिश करते है ना ? यही जिंदगी है और ऐसा ही करना भी चाहिए।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, चॉल के लिए रजनी अपना हिस्सा रजनी 50% मांगती है। वही दूसरी तरफ, अनुपमा चॉल वालों की हिम्मत बढ़ाती है और कहती है, जिस तरह से ये काम अनुपमा ने किया है, उसी तरह सभी को करना है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

