26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

बिंदी 1st दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: बिंदी के सामने आया सच, भैया जी का फूटा गुस्सा

बिंदी 1st दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां बिंदी के सामने उसके पापा अविराज की सच्चाई आ जाती है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिंदी से होती है। जहां अविराज अपनी बेटी को खिड़की से देख रहा होता है और अपनी गलती का अहसास होता है उसे।

अविराज हुआ इमोशनल

अविराज को लेकर भैया जी अपने आदमियों से पूछते हैं क्या हो गया है ? वो कहां है ? अविराज के दोस्त को उसके बारे में कुछ पता नहीं होता है और बिंदी रोना शुरू कर देती है कि उसे सभी लोगों ने कितना कुछ समझाया था लेकिन कली असर नहीं पड़ा उसे। बिंदी ये चिप देने जाती है और अविराज को लगता है ये सही है। लेकिन, तभी बिंदी आविराज को वहां देख लेती है और अविराज उसे मनाने के लिए अंदर आता है लेकिन अविराज को बिंदी अपने पास आने नहीं देती है और कहती है वो अब से उसका दोस्त नहीं है।

भैया जी को दिया कंचन ने हिंट

भैया जी के पास वकील आता है और आता है और उसे हॉस्पिटल का फुटेज देता है। तभी वहां कंचन आती है और अपनी हरकत शुरू कर देती है। भैया जी उसे बाहर जाने के लिए कहते है। तब तक बिंदी को वो देख लेती है और कहती है बहुत ये लोग ने उसे परेशान किया है। बातों ही बातों में वो काजल का भी नाम लेती है लेकिन आगे की बात वो बता नहीं पाती है। माही से भैया जी पूछते क्या हॉस्पिटल में आई थी बिंदी ? माही हां कहता है और उसकी मदद करने के लिए कहता है। अविराज अपनी बातों का अहसास दिलाता है और सुधा अपने बच्चों के साथ वो घर छोड़कर चली जाती है।

काजल को हुआ पछतावा

काजल को जेल में बैठे अपने परिवार वालों के लिए बुरा लगता है कि किस तरह से उसने अपने परिवार को बर्बाद कर दिया है। बिंदी को अविराज समझाता है कि, उसे अपनी गलती का पता चल गया है और वो अब सच का साथ देगा। लेकिन बिंदी उसकी बात सुने बिना चली जाती है बाहर ओर अविराज तपस्या लेता है और दिए के सामने अपने हाथ को जलाता है कि, उसे अपनी गलती का अहसास हो गया है। अब वो बिंदी के साथ मिलकर काजल की मदद करेगा।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अविराज को सौरभ जमकर पीटता है और कहता है उसके बच्चों ने क्या बिगाडा है उसका ? भैया जी के पास क्या कर रहे है वो ? ऐसे में बिंदी पूछती है क्या वो भी किडनैप करने वाला था उसे ?

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें