30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

पारों संग देव 29th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: अंबा के सामने आया सच, मुश्किल में फंसी पारो

पारों संग देव 29th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां पारो और देव की शादी पर आ गया है खतरा।

प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत पारो और देव से होती है। जहां नलिनी आती है और देव से पुछती है दोनों यहां गिर कैसे गए है ? 

पारो का सच

पारो और देव बताते है कि, देव पहले गिरा जिसकी वजह से पारो भी गिर गई थी। ऐसे में नलिनी से देव बात करने की कोशिश करता है और तभी रश्मि वहां आ जाती है लेकिन, रश्मि को नलिनी मना करती है और कहती है दोनों अभी बहुत इंपॉर्टेंट बात कर रहे है। रश्मि उसे लेकर जाती है क्योंकि, उस भी बात करनी है और रश्मि करती है, नलिनी को ब्लैकमेल जिसके बाद वो कहती है ऑनलाइन ज्वैलरी उसे चाहिए। क्योंकि अगर उसने नहीं दिया तो वो सारा सच बता देगी लोगों। ऐसे में नलिनी बहाना बनाती है और वहां से बाहर चली जाती है। जहां पारो कपड़े सुखा रही होती है और पंडित जी उसे बता करना चाहते है। पारो को तभी ही अंदर चली जाती है। जिसके बाद नलिनी को पंडित जी पारो समझकर कुंडली दे देते है और कहते है, देव संग उसकी शादी नहीं चलेगी क्योंकि, उसकी कुंडली में मार्गशीर्ष दोष है। ये बात और कुंडली दोनों पारो की अंबिका को नलिनी बताने की कोशिश करती है।

अंबा की शर्त

अंबा अभय से जवाब मांगती है कि, उस दिन जिस तरह से उसका अपमान हुआ था वो किसकी साजिश थी ? अभय कहता है ये सब उसे पता नहीं है लेकिन जरूर किसीने की है। जिसके बाद, नलिनी अंबा को पारो का सच बताती है और बुआ जी के सामने आती है। बुआ जी से अंबा दवाई के बारे में पूछती है और कहती है उसने क्यों नहीं खाया है दवाई है ? तभी वहां महा पंडित जी आ गए होते है और अंबिका कहती है उसने ही उन्हें बुलाया है। अंबा सबके सामने पारो और देव की शादी की बात रखती है और बुआ जी उसे अकेले में लेकर जाती है। जिसके बाद बुआ ही अंबा को होश में रहकर बात करने की सलाह देती है और अंबा पंडित जी को कुंडली दिखाती है जिसके बाद पता चलता है कि, पारो की कुंडली में मार्गशीर्ष दोष है और ऐसा होने से खतरा है देव और पारो के रिश्ते में। अंबा पारो को सबके सामने मंगलसूत्र उतारने को कहती है और नलिनी को उसकी मदद करने को कहती है। पारो और देव दोनों को समझ नहीं आता है कि वो क्या करे।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, बुआ जी इस समस्या का समाधान निकलवाती है और पुनर्विवाह का योग बनवाती है। जहां फिर से देव और पारो की शादी होगी। देव और पारो फैसला करते है कि, अब घरवालों को सच बता देंगे।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster  के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें