मन अतिसुन्दर के शुक्रवार के एपिसोड में दादी राध्या को प्रथम और निहारिका के पुराने प्रेम के बारे में बताती है और उसके मन में जलन और शक की भावना पैदा करने की कोशिश करती है।
दादी राध्या को कहती है कि निहारिका और प्रथम की शादी होने वाली थी जिसकी तैयारी तुम ही कर रही थी पर वह शादी टूट गयी। उसके बाद प्रथम की शादी तुमसे हो गयी। दादी ने कहा यदि तुम उस मंडप में नहीं होती तो यह मंगलसूत्र तुम्हारे जगह निहारिका के गले में होता।
दूसरी ओर निहारिका सभी के सामने अकेली पार्टी में डांस करती नज़र आती है। वह प्रथम को पास लेकर आती है और उसे भी सभी के सामने डांस करने को कहती है। प्रथम सभी के सामने शर्मिंदा होता है और उसे चलने को कहता है।
निहारिका उसे डांस करने को कहती है जैसे वह कॉलेज में करते थे। प्रथम ने कहा वह पहले की बात थी और यह बिज़नेस पार्टी है। प्रथम को बाद में पता चलता है कि निहारिका ने ड्रिंक पिया हुआ है। वह निहारिका को घर लेकर जाता है।
वहीं, दादी राध्या से कहती है कि उसे जीवन का ज़्यादा अनुभव है और उसे लगता है कि प्रथम के मन में अभी भी निहारिका है। दादी ने राध्या के मन में प्रथम और निहारिका के रिश्ते के लिए शक भर दिया।
प्रथम निहारिका को जब घर लेकर आया तो किसी ने उन्हें देखा नहीं। प्रथम निहारिका को उसके बेड पर लेटाने जा रहा था तब उसने ज़िद्द की कि वह उसे छोड़कर न जाये। उसने कहा कि अब वह उससे बात नहीं करता यहा तक उसको देखता भी नहीं।
प्रथम ने कहा कि अब उनके रास्ते अलग है और यह परिस्थिति अलग है। निहारिका ने उसे उसके पास रहने को कहा। प्रथम ने उसको सोने को कहा और वह कमरे से निकला तो उसकी माँ ने उन्हें देख लिया।
उसकी माँ ने निहारिका के बारे में पूछा तो प्रथम ने झूठ कह दिया कि उसकी तबियत खराब हो गयी थी। माँ ने कहा कि तुम दोनों का रिश्ता था लेकिन अब उसकी शादी राध्या से हो गयी है तो अब वह उसकी जिम्मेदारी है।
प्रथम ने कहा कि वह शादी उसके मर्जी के खिलाफ हुई थी। उसकी माँ ने कहा शादी का रिश्ता भगवान जोड़ते हैं और शायद वह चाहते थे कि उसकी शादी निहारिका से न होये।
प्रथम की माँ ने उससे कहा कि वह ऐसा कुछ न करे जिससे राध्या को तकलीफ पहुंचे। उसने उसको कहा कि शादी के रिश्ते में दोनों की ज़िम्मेदारी एक दूसरे के लिए पहले दिन से ही होती है।
प्रथम कमरे में आता है तो राध्या जगी हुई होती है लेकिन उसकी आवाज़ सुनकर सोने का नाटक करती है। प्रथम सोफे पर सो जाता है। वहीं, सुबह राध्या शीशे के सामने तैयार होती है तो पाती है कि निहारिका उसका मंगलसूत्र और सिंदूर लगाए नज़र आती है।
उसी समय राध्या की आंख खुलती है और वह पाती है कि वह सपना देख रहा होता है। प्रथम उठ जाता है और राध्या उसके कोर्ट में उसकी इयरिंग्स देखती है लेकिन प्रथम उसको झूठ बोल देता है। प्रथम उसको निहारिका को जूस देने को कहता है।
जब राध्या निहारिका के कमरे में उसको जूस देने जाती है तो निहारिका गुस्से में होती है। राध्या निहारिका के कान में देखती है कि वही इयरिंग्स प्रथम के कोर्ट में थी। निहारिका कहती है कि उसकी इयरिंग्स घूम गयी तो राध्या कहती है उसको पता है।
निहारिका उसके साथ कमरे में जाती है तो उसे कहती है यह उसकी बड़ी खास इयरिंग्स है और वह प्रथम के साथ डांस करते हुए उसके पास रह गयी।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

