अनुपमा 28th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा की मदद करने के लिए रजनी वहां आ जाती जा है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा के लिए सब कहते है ये वही है जिन्होंने अमेरिका में खाना बनाया था। अनुपमा को अपना अतीत याद आने लग जाता है।
अनुपमा की परेशानी
अचानक से अनुपमा को चक्कर आना शुरू हो जाता है। जिसके बाद अनुपमा अपने कुर्सी से गिरने वाली होती है तभी रजनी वहां आती है और अनुपमा को बचा लेती है। राही पराग को दिखाती है डब्बे की पैकेजिंग सेम नहीं है। जहां बार – बार वो गौतम को प्वाइंट आउट करती है। लेकिन माही कहती है आप कहना क्या चाहती है गौतम ने किया है ? राही कहती है हां क्योंकि अंश की तरक्की वो देख नहीं सकता है। बा राही को चुप होने के लिए कहती है और बेबुनियाद बातें करने से मना करती है। राही को पराग कहता है घर के दामाद से वो बात कर रही है। इसकी उसे लाज रखनी होगी। गौतम और माही अपने कमरे में बात करते हम जहां माही कहती है उसे विश्वास है उसने कुछ नहीं किया है। लेकिन कर भी देते तो कोई दिक्कत नहीं थी। वो नहीं चाहती अंश कुछ कर के दिखाए। रजनी सबूत के तौर पर दोआग को लेकर आती है। जहां, पता चलता है कि, खाना का ऑडर लेने की वजह से उन्होंने ऐसा किया है। अनुपमा इसे गलत बताती है और कहती है ये सब करके जान किसी की खतरे में आ गई थी।
बाउजी हुए इमोशनल
लीला के साथ ऐसा होने के बाद बाउजी इमोशनल हो जाते है। जहां वो कहते है दुख का समय जल्दी जाता नहीं है और सुख का समय आते ही चला जाता है। अनुपमा घर आती है और रजनी का धन्यवाद करती है। तभी वो बताती है किस तरह उसे सबुत मिला था। वही सरिता ताई वीडियो देखती है और अनुपमा को दिखाती है। गौतम पुलिस को कहता है कि, दोनों को जेल में रात भर रखना होगा। रात में राही और प्रेम जाते है मिलने के लिए। जिसके लिए वसुंधरा उसे रोकती है लेकिन, दोनों रुकते नहीं है और कहते है ये काम सुबह ही होना चाहिए़ था। रजनी अपने सोर्स से अंश और बा को भी बाहर कर देती है। जिसके बाद अनुपमा बा से बात करती है और उसे हिम्मत देती है कि समय कैसा भी हो ठीक हो जाता है। चॉल वाले अनुपमा और बा के पोस्टर लगाकर मजाक बनाते है जिसके लिए अंश का गुस्सा फूट जाता है और अंश को सभी शांत होने के लिए कहते है। अनुपमा रजनी को कहती है उसे जब जरूरत रहेगी वो मदद करेगी रजनी की। रजनी कहती है वो ज्यादा दिन नहीं रहने देगी इसे उधार।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सेट पर सभी लोग अनुपमा को सॉरी कहते है। जिसके बाद एड शूट के लिए अनुपमा एक आइडिया देती है। वही दूसरी तरफ इस चीज के लिए उसे पैसे और डायरेक्टर उसके करियर की शुरुआत का नाम देते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

