30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

पारों संग देव 27th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: पारो की तबियत हुई खराब ? नलिनी ने चली चाल

पारों संग देव 27th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां पारो और देव के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है।

प्रीकैप: एपिसोड की शुरुआत पारो से होती है। जहां पारो पर देव का गुस्सा उतर जाता है। जहां वो मॉक पेपर को देखकर गुस्सा करने लग जाता है।

पारो को मिली सजा

देव पारो के पेपर को देखता है। वही ये पेपर की हालत कोई और नहीं बल्कि फूलों ने की होती है। जहां पारो को देव सजा देता है और कहता है बाहर जाकर घुटनों के बल बैठने के लिए। ऐसे में, पारो को चोट भी लग जाती है। जिसके बाद वो सजा के लिए बाहर चली जाती है। नलिनी रश्मि के कमरे में आती है। जहां वो बेहोश होने वाले बता को याद करती है। जिसके बाद नलिनी वो वीडियो डिलीट करने की बात करती है बदले में नलिनी से वो डायमंड ब्रेसलेट लेते है और कहती है ये सब से उसका काम नहीं चलेगा इसलिए उसे सही समय पर बदला निकाला जाएगा। फूलों रश्मि का मेकअप चुरा कर लगाई हुई होती है। जिसे देखकर अंबिका डर जाती है और फूलों को अपना काम करने के लिए कहती है। क्योंकि रात में कोई उसे देखेगा तो सही भी होगा। ठंड की वजह से सबकी हालत खराब हो जाती है। वही बुआ जी अपने भाई से बात करती है और अपने बीमारी का नाटक बताती है। तभी वहां अंबिका आती है और बुआ जी को लगता है कि अंबिका ने सारी बातें सुन ली है।

बुआ जी ने की तारीफ

पारो को लेकर बुआ जी तारीफ करती है। जिसके बाद अंबिका उसे अपनी दवाई लेने के लिए कहती है। लेकिन जहां बुआ जी को शांति मिलती है और अंबिका को जाने के लिए कहती है। देव को आधी रात में पारो को ख्याल आता है और वो देखता है कि पारो बेहोश हो गई है। जहां वो उसे अंदर लेकर आ जाता है और उसके बुखार को कम करने की कोशिश करता है लेकिन ठंड की वजह से कुछ हो नहीं पाता है। इस बीच ही दोनों की नजदीकियां देखने को मिलती है। पारो को होश आता है और देव उसे माफी मांगता है। पारो कुछ कहती नहीं है। ऐसे में, देव लिफाफा देखता है और देखता है कि, सभी ने पारो को पैसे दिए है। पारो बताती है सभी के लिए उसने खाना बनाया था गांववाला। ये सुनकर देव हैरान हो जाता है और पारो को डंडा देता है मारने के लिए। पारो ये सब करने से मना कर देती है और कहती है देव उसके लिए बहुत मायने रखता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, देव के घर वही पंडित जी आते हैं। जिन्होंने करवाई थी पारो और देव की शादी। इस वजह से अब देव पारो को किसी के सामने नहीं आने देना चाहता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें